क्या है Unhinged Mode? जिसे लेकर Elon Musk के Grok AI पर उठे सवाल – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
एलन मस्क ग्रोक एआई

Elon Musk के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का एआई चैटबॉट Grok AI भारत में जांच के दायरे में आ गया है। खास तौर पर इसके ‘Unhinge Mode’ में पूछे गए सवाल की वजह से यह पिछले कुछ दिनों से विवादों में रहा है। इस टूल द्वारा हिन्दी स्लैंग और गाली-गलौज वाले भाषा के इस्तेमाल के बाद से यह IT मिनिस्ट्री की नजरों में आ गया है। इसे लेकर ये भी खबरें सामने आई हैं कि सरकार ने X को इसके लिए नोटिस भेज दिया है। हालांकि, आईटी मिनिस्ट्री ने यह साफ कर दिया है कि इसके लिए अभी नोटिस नहीं भेजा गया है।

क्या है Grok AI का Unhinged Mode?

ग्रोक के Unhinged Mode को बेबाकी से जबाब देने के लिए ट्रेन किया गया है। Grok को X पर मौजूद डेटा के जरिए ही ट्रेन किया गया है, जिसमें सोशल मीडिया पोस्ट, बातचीत और ट्रेंड्स शामिल हैं। इससे यह इंटरनेट पर ट्रेंडिंग लैंग्वेज और स्लैंग जैसी जानकारियों को समझता है और उसी अंदाज में जवाब देता है। हालांकि, इसी वजह से इसके जवाब अनफिल्टर्ड या आपत्तिजनक भी हो सकते हैं।

आईटी मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो फिलहाल इस एआई चैटबॉट की स्क्रूटनी की जा रही है। पिछले दिनों X पर इस एआई टूल के जरिए कई सवाल पूछे गए, जिसका इसने विवादास्पद उत्तर दिया है। Grok AI का टोन “Hitchhiker’s Guide to the Galaxy” से प्रेरित है, यानी यह ह्यूमर और थोड़ी बगावत के साथ जवाब देता है। अगर यूजर सीधा सवाल पूछता है, तो जवाब भी सीधा होता है। वहीं, अगर यूजर सवाल पूछने में तीखी भाषा इस्तेमाल करता है, तो Grok भी उसी लहजे में जवाब दे सकता है।

कब शुरू हुआ विवाद?

Grok AI के जुड़ा विवाद तब सामने आया जब एक X यूजर ने इससे इंटरैक्शन करते समय ’10 best mutuals’ के बारे में पूछा तो एआई टूल ने इसके जबाब में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। यही नहीं, इसने यूजर को हिन्दी स्लैंग में जबाब देकर हैरान कर दिया। इसके अलावा हाल ही में एक एआई रिसर्चर रिली गुडसाइड (Riley Goodside) ने GrokAI के अनहिंज्ड मोड का एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें बार-बार इंटरप्ट करने पर यह चैटबॉट इंसानों की तरह गुस्से में बर्ताव करते हुए दिख रहा है और कन्वर्सेशन को बंद कर देता है।

सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसके लिए X के अधिकारियों से बात की जा रही है और पूछा जा रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी सरकार को इसे लेकर पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X में Grok AI इनबिल्ट मिलता है। इस टूल का इस्तेमाल पिछले दिनों कई यूजर्स ने सवाल पूछने के लिए किया है। इसके बाद से यह भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोकप्रिय हो गया है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -