अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक पाकिस्तान में एंट्री की तैयारी कर रही है. कंपनी ने खुद को पाकिस्तान में रजिस्टर करवा लिया है और अब आगे की कार्रवाई पूरी करने में जुटी हुई है. पाकिस्तान की आईटी और टेलीकॉम मंत्री शजा फातिमा ने कहा कि कंपनी का रजिस्ट्रेशन हो गया है और अब लाइसेंस की प्रक्रिया जारी है. इसका मतलब है कि लाइसेंस मिलने के बाद स्टारलिंक पाकिस्तान में सैटेलाइट इंटरनेट प्रदान कर सकेगी.
सैटेलाइट से इंटरनेट मुहैया करवाती है स्टारलिंक
स्टारलिंक इंटरनेट एक्सेस देने के लिए वायर या टावर जैसी जमीनी ढांचे पर निर्भर नहीं है. यह लॉ अर्थ ऑरबिट में भेजे गए सैटेलाइट के एक समूह की मदद से इंटरनेट प्रदान करती है. इसकी वजह से रिमोट इलाकों में भी इंटरनेट पहुंच पाता है. इसमें घर के ऊपर एक एंटीना लगाया जाता है. यह सैटेलाइट से कनेक्ट होकर इंटरनेट एक्सेस प्रदान करता है. अभी स्टारलिंक ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका समेत करीब 100 देशों में अपनी सेवाएं दे रही हैं.
चीनी कंपनियों ने भी मांगी जानकारी
अभी स्टारलिंक के अलावा अमेजन, वनवेब और कुछ चीनी कंपनियां सैटेलाइट इंटरनेट प्रदान कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी कंपनियां भी पाकिस्तान में यह सेवा शुरू करना चाहती है. इस संबंध में इन कंपनियों ने पाकिस्तानी सरकार से जानकारी मांगी है.
भारत में भी जल्द शुरू हो सकती है स्टारलिंक की सर्विस
भारत में भी इसी महीने के अंत तक स्टारलिंक को स्पेक्ट्रम आवंटित होने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो अगले महीने तक कंपनी भारत में अपनी सर्विसेस शुरू कर सकती है. बता दें कि अभी दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में मालदीव एकमात्र ऐसा देश है, जिसने स्टारलिंक को लाइसेंस दे दिया है. बाकी सभी देश इसके तकनीकी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं. भारत में स्टारलिंक के अलावा जियो और एयरटेल भी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के प्रयासों में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें-
खुशखबरी! BSNL के ये ग्राहक फ्री में देख पाएंगे लाइव टीवी और OTT प्लेटफॉर्म, स्पेशल प्लान लेने की भी जरूरत नहीं
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News