सस्ता और टिकाऊ! 74% छूट के साथ मिल रहे हैं ये इलेक्ट्रिक केटल, कीमत 500 रुपये से भी कम

Must Read

Best Electric Kettle Under Rs 500: सर्दी के मौसम में केटल की डिमांड काफी बढ़ जाती है. पानी गर्म करने से लेकर चाय-कॉफी व नूडल्स बनाने तक, केटल का कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. केटल उन लोगों के लिए भी काफी उपयोगी होती है, जो घर से बाहर होस्टल-PG में अकेले रहते हैं. अगर आप इस सर्दी के मौसम में सस्ती टिकाऊ केटल खरीदने की सोच रहे थे, तो आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे Amazon से तगड़े डिस्काउंट में केटल खरीद सकते हैं. इन केटल के दाम इस समय 500 रुपये से भी कम हैं. Longway Kestro 1.5 Ltr Electric Kettle with Stainless Steelइस केटल को Amazon से 58 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 489 रुपये में खरीदा जा सकता है. वैसे इस केटल की कीमत 1169 रुपये है.  यह एक 1.5 लीटर केटल है, जिसमें 1500W पावर क्षमता मिलती है. कंपनी का दावा है कि इस केटल में आप पानी गर्म करने के साथ-साथ चाय-कॉपी, नूडल्स, सूप आदि भी बना सकते हैं. Indo 1.8 Ltr Multi Cook Electric Kettle with light Indicatorये केटल अमेजन पर 1899 रुपये में लिस्ट है, जिसे 74 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 499 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, फीचर्स की बात करें तो इस केटल में 1.8 लीटर कैपेसिटी मिलती है. साथ ही इसमें सेफ्टी लाइट इंडिकेटर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस केटल में पानी 2 से 3 मिनट में गर्म हो जाता है. ZOOV 2 Liter Electric Kettle with Stainless Steel Body for Boilingइस केटल की कीमत 899 रुपये है, जिसे अभी अमेजन से 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 449 रुपये है. यह केटल 2 लीटर वॉटर कैपेसिटी के साथ आती है. खास बात ये है इस केटल की कीमत मात्र 250 ग्राम है. 

अब इंसानों की भावना भी समझ पाएंगे Robot, सिर्फ छूने से लगा लेंगे फीलिंग का पता, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -