Oil Heater या फिर Normal Heater, कौन है ज्यादा बेहतर? खरीदारी से पहले जानें जरूरी बात – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
हीटर खरीदते समय हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Oil Heater vs Electric Heater: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और इस मौसम में हीटर और गीजर का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। दोनों ही उपकरण ठंड से राहत देने में बड़ी मदद करते हैं। मार्केट में हीटर के कई सारे ऑप्शन मिलते हैं लेकिन एक अच्छा और सेफ हीटर तलाशना बड़ा मुश्किल काम हो जाता है। अगर आप सर्दियों के लिए नया हीटर खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। 

मार्केट में नॉर्मल Electric Heater और Oil Heater के ऑप्शन मिल जाते हैं। अगर आपको नहीं पता है कि कौन सा हीटर क्या काम करता है और किसे लेना बेहतर होगा तो हो सकत है कि खरीदारी के बाद आपको पछताना पड़ जाए। आइए आपको बताते हैं कि Electric Heater और Oil Heater में क्या अंतर होता है और किसे लेना बेहतर होगा और किसे खरीदने से आपको नुकसान हो सकता है। 

Electric Heater

नॉर्मल Electric Heater का इस्तेमाल अधिकांश घरों में किया जाता है। ये काफी तेजी से गर्म होते हैं जिसकी वजह से रूम भी जल्द गर्म होता है। अगर आप कम खर्च में सर्दियों से बचना चाहते हैं तो नॉर्मल Electric Heater की तरफ जा सकते हैं। इनका आकार काफी छोटा होता है और वजन में भी काफी हल्के होते हैं। छोटे और हल्के होने की वजह से आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। 

अगर आप इलेक्ट्रिक हीटर खरीदते हैं तो इनका सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि इनमें बिजली की खपत काफी होती है। इस तरह के हीटर में स्प्रिंग और ब्लोअर का इस्तेमाल किया जाता है। स्प्रिंग में हीट जनरेट होती है और ब्लोअर की मदद से हवा को बाहर की तरफ फेंका जाता है। नॉर्मल हीटर में त्वचा शुष्क होने का भी खतरा रहता है। यही वजह से नॉर्मल हीटर को ज्यादा इस्तेमाल करने से भी रोका जाता है। 

Oil Heater

ऑयल हीटर नॉर्मल इलेक्ट्रिक हीटर की तुलना में थोड़ा महंगे जरूर होते हैं लेकिन इसके कई सारे फायदे हैं। इस तरह के हीटर में हीटिंग ऑयल के प्रॉसेस से होती है। इसमें करंट के जरिए ऑयल को गर्म किया जाता है। नॉर्मल इलेक्ट्रिकल हीटर की तुलना में ऑयल हीटर धीरे धीरे गर्म होते हैं। इन हीटर्स की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये रूम को लंबे समय तक गर्म रखते हैं। ऑयल हीटर्स हवा को शुष्क नहीं बनाता जिससे त्वचा में भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -