e-PAN Scam alert: साइबर अपराधी अब लोगों को ई-पैन डाउनलोड करने के नाम पर ठगने लगे हैं. यह एक नई और खतरनाक साइबर धोखाधड़ी है जिसमें फर्जी ई-मेल भेजकर यूजर को एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है. एक बार आपने लिंक पर क्लिक किया, तो आपकी गोपनीय जानकारी और बैंक डिटेल्स खतरे में पड़ सकती हैं.
इस स्कैम में आमतौर पर ऐसा दिखाया जाता है कि यह ई-मेल किसी सरकारी विभाग से आया है, जबकि असलियत में ई-मेल पूरी तरह से फेक होता है. पीआईबी फैक्ट चेक ने भी इस धोखाधड़ी की पुष्टि की है और लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.
फिशिंग मेल क्या होते हैं और इनसे कैसे बचें?फिशिंग मेल वे फर्जी ईमेल होते हैं जो असली जैसे दिखते हैं, लेकिन इनका मकसद होता है आपकी पर्सनल जानकारी चुराना. यह जानकारी आगे चलकर आपकी जमा पूंजी को चुराने में इस्तेमाल की जाती है.
ऐसे पहचानें फिशिंग मेल:1.ईमेल आईडी सरकारी नहीं लगती.
2.मेल में संदिग्ध लिंक होता है.
3.मेल में इमरजेंसी जैसी भाषा का इस्तेमाल होता है,जैसे “तुरंत डाउनलोड करें”, “जरूरी सूचना” आदि.
4.किसी अटैचमेंट को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है.
सुरक्षा के उपायसाइबर सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी है कि आप किसी भी लिंक पर तभी क्लिक करें जब वह पूरी तरह से विश्वसनीय हो. यदि आपको कोई संदिग्ध ईमेल मिले तो उसे तुरंत स्पैम मार्क करें या रिपोर्ट करें. अननोन नंबरों से आई कॉल, ईमेल या मैसेज का जवाब देने से बचें. अपने डिवाइस में एंटीवायरस और फायरवॉल जैसे सुरक्षा उपाय जरूर अपनाएं.
ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का सही तरीका
अगर आप ई-पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए केवल दो ही आधिकारिक वेबसाइट हैं – NSDL और UTIITSL. आपको उसी वेबसाइट पर जाना चाहिए जिसने आपका पैन कार्ड जारी किया है. वहां लॉगिन करके आप सुरक्षित तरीके से अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रखें कि पैन कार्ड एक सेंसिटिव डाक्यूमेंट है, और यदि इसकी जानकारी लीक हो जाती है तो आपको भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है.
सरकार की ओर से क्या चेतावनी दी गई है?सरकार की आधिकारिक संस्था PIB Fact Check ने ट्वीट कर बताया है कि e-PAN के नाम पर भेजे जा रहे ई-मेल पूरी तरह फर्जी हैं. लोगों से आग्रह किया गया है कि वे ऐसे मेल पर विश्वास न करें और न ही लिंक पर क्लिक करें. यह मेल आपके मोबाइल या कंप्यूटर में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे बैंक डिटेल्स तक एक्सेस मिल सकता है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News