Image Source : फाइल फोटो
दूरसंचार विभाग ने मोबाइल यूजर्स को किया अलर्ट।
जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ी है तब से ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) की तरफ से कई बार मोबाइल यूजर्स को अलर्ट भी किया जा चुका है। पिछले कुछ समय में फर्जी सिम कार्ड के भी मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए अब फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में यूजर्स को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग और टेलिकॉम कंपनियां स्कैम और फ्रॉड को रोकने के लिए नए नए कदम उठा रही हैं। हाल में DoT ने फर्ची सिम कार्ड फ्रॉड को लेकर लोगों को अलर्ट किया है। दूरसंचार विभाग ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में फर्जी सिम कार्ड फ्रॉड से बचने का कारगर तरीका बताया गया है।
DoT ने मोबाइल यूजर्स को किया अलर्ट
दरअसल DoT ने अपने वीडियो में मोबाइल यूजर्स को अपने नाम पर चल रही सिम कार्ड के बारे में जानकारी लेने का तरीका शेयर किया है। इससे आप पता कर सकते हैं कि कहीं किसी ने आपके नाम पर कोई फर्जी सिम कार्ड तो नहीं खरीद रखी है।
DoT ने मोबाइल यूजर्स के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें बताया है कि साइबर अपराधी आपको डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके सिम कार्ड जारी कर सकते हैं। ऐसे फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल फ्रॉड और स्कैम को अंजाम देने के लिए किया जा सकता है। DoT के मुताबिक अगर आपको लगता है कि आपने कोई सिम कार्ड ले रखा है लेकिन उसका इस्तेमाल काफी दिनों से नहीं हुआ है तो आपको उसे तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए।
दूरसंचार विभाग के मुताबिक आप संचार साथी पोर्टल पर जाकर आसानी से अपने नाम पर चल रही सभी सिम कार्ड के बारे में डिटेल्स पा सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके नाम पर कोई सिम कार्ड एक्टिव है लेकिन उसे आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसी पोर्टल से उसे ब्लॉक या फिर बंद करने की रिक्वेस्ट भी डाल सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इन स्टेप्स को फॉलो करें
रजिस्टर्ड सिम कार्ड की डिटेल्स जानने के लिए आपको संचार साथी पोर्टल ( या ऐप पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट पर आपको “Know Mobile Connections in Your Name” का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
अब आपको एक नया ऑप्शन TAFCOP का मिलेगा इस पर क्लिक करें।
अब आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड फिल करना होगा।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। OTP डालकर आपको लॉगिन करना होगा।
वेबसाइट पर लॉगिन होन के बाद आपको डिस्प्ले पर वे सभी सिम कार्ड मोबाइल नंबर के साथ दिखा दिए जाएंगे जो आपके नाम पर एक्टिव होगें।
अगर आपको कोई फर्जी सिम कार्ड नजर आता है तो आप वेबसाइट से ही Not Required पर क्लिक करके हटवा भी सकते हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News