आजकल जब भी हमें कहीं जाना होता है, तो रास्ता पूछने के बजाय सीधा Google Maps खोल लेते हैं. चाहे किसी दोस्त के घर जाना हो, नया कैफे ढूंढना हो या ऑफिस के रास्ते में ट्रैफिक का हाल जानना हो, गूगल मैप्स हर जगह साथ देता है. लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि रास्तों पर कई तरह के रंगों की लाइनें दिखाई देती हैं? क्या आप जानते हैं कि इनका क्या मतलब होता है?
असल में, गूगल मैप्स पर अलग-अलग रंग सिर्फ सजावट के लिए नहीं होते, ये आपको सफर की सही जानकारी देने के लिए होते हैं. अगर आप इन रंगों का मतलब समझ जाएं, तो आपका सफर और भी आसान हो सकता है.
हर रंग की अपनी जुबान होती है
हरा रंग (Green): जब कोई सड़क ग्रीन कलर में दिखाई देती है, तो समझ लीजिए कि उस रास्ते पर ट्रैफिक बिल्कुल नहीं है. आप आराम से निकल सकते हैं, कोई रुकावट नहीं होगी.
पीला या नारंगी रंग (Yellow/Orange): इसका मतलब है कि रास्ते पर थोड़ी भीड़ है. गाड़ियां धीमी ज़रूर हैं, लेकिन चल रही हैं. ज्यादा देर नहीं लगेगी.
लाल रंग (Red): यह रंग देखते ही सतर्क हो जाइए. ये उस जगह को दिखाता है जहां भारी ट्रैफिक है. अगर ये डार्क रेड हो जाए, तो समझ लीजिए कि वहां जाम की स्थिति बन चुकी है.
नीला रंग (Blue): जब आप कोई लोकेशन सर्च करते हैं, तो जो नीली लाइन बनती है, वो आपके सफर का मुख्य रास्ता होता है. यानी गूगल आपको उसी रूट से जाने की सलाह देता है.
बैंगनी रंग (Purple): कई बार गूगल आपको एक और विकल्प देता है जो बैंगनी रंग में दिखता है. ये रास्ता थोड़ा लंबा हो सकता है या फिर उसमें ट्रैफिक ज्यादा हो.
भूरा रंग (Brown): ये रंग मैदान की नहीं, पहाड़ों की पहचान है. जब किसी जगह पर ब्राउन शेड दिखे, तो समझ लें कि वहां ऊंचे इलाके या पहाड़ी रास्ते हैं. ट्रैकिंग करने वालों के लिए यह खास काम का होता है.
क्यों जरूरी है इन रंगों को समझना?
कई लोग गूगल मैप्स तो इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसमें दिख रहे रंगों का मतलब नहीं जानते. यही वजह है कि वे अक्सर ट्रैफिक में फंस जाते हैं या गलत रास्ता पकड़ लेते हैं. अगर इन रंगों की पहचान हो जाए, तो आप न सिर्फ अपना समय बचा सकते हैं, बल्कि सफर भी ज्यादा आरामदायक बना सकते हैं.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News