OTT प्लेटफॉर्म्स आ जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग सिनेमाहॉल में जाकर फिल्में देखने की बजाय घर पर फिल्में और वेब सीरीज इंजॉय करने लगे हैं. इसके कारण इन दिनों स्मार्ट टीवी खरीदने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है. बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी शानदार एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देते हैं, लेकिन इनका रखरखाव भी सावधानी से करने की जरूरत होती है. स्क्रीन को साफ करते समय कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. ऐसा नहीं करने पर बड़ा नुकसान हो सकता है और टीवी बदलने तक की नौबत आ सकती है.
माइक्रो फाइबर कपड़े का ही करें इस्तेमाल
स्मार्ट टीवी या किसी भी तरह की स्क्रीन साफ करने के लिए हमेशा माइक्रो फाइबर कपड़े का यूज करें. इसके कारण स्क्रीन की सफाई भी अच्छी होती है और स्क्रैच आने का डर भी नहीं रहता. कई लोग टॉवल जैसे किसी मोटे कपड़े का यूज करते हैं, इससे स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए यह गलती करने से बचना चाहिए. अगर टीवी ऑन है तो गीले कपड़े का इस्तेमाल से भी परहेज करना चाहिए.
सॉल्यूशन भी कर देगा नुकसान
आजकल मार्केट में कई तरह के क्लीनिंग सॉल्यूशन मौजूद हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल संभलकर ही करना चाहिए. कुछ लोग ज्यादा चमक के लिए स्ट्रॉन्ग सॉल्यूशन लगा बैठते हैं, जिससे स्क्रीन खराब हो सकती है. इसके अलावा सफाई करते समय कभी भी सीधे स्क्रीन पर किसी भी तरह का सॉल्यूशन न डालें. इससे स्क्रीन पर निशान रह सकता है.
स्क्रीन पर न डालें दबाव
कई लोग स्क्रीन को अच्छे से साफ करने के लिए दबाव दे बैठते हैं. भूलकर भी यह गलती न करें. दबाव देने से स्क्रीन डैमेज हो सकती है. इससे स्क्रीन के साथ-साथ अंदर के पार्ट भी खराब हो सकते हैं. स्क्रीन खराब होने पर खर्चा बढ़ जाएगा और आपको नया टीवी खरीदना पड़ सकता है. इसलिए हमेशा बिना दबाव डाले ही स्क्रीन को साफ करें.
UPI यूजर्स सावधान! 1 अप्रैल से इन नंबरों पर बंद हो जाएगी सर्विस, नहीं हो पाएगी पेमेंट
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News