भूलकर भी न रखें ये पासवर्ड नहीं तो तुरंत हैक हो जाएगा आपका Smartphone!

Must Read

Smartphone Password: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. हम इसका इस्तेमाल बैंकिंग, सोशल मीडिया, निजी फोटो और यहां तक कि ऑफिस से जुड़े कामों के लिए भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका कमजोर पासवर्ड आपके स्मार्टफोन को हैकर्स के लिए आसान शिकार बना सकता है?
कमजोर पासवर्ड क्यों खतरनाक हैं?
कई लोग ऐसे पासवर्ड रखते हैं जो याद रखने में आसान होते हैं, जैसे “123456”, “password”, “abcd1234” या अपना नाम और जन्मतिथि. हालांकि ये पासवर्ड आपको सुविधा देते हैं, लेकिन ये हैकर्स के लिए सबसे पहले आज़माने वाले विकल्प बनते हैं. साइबर अपराधी आसानी से ऐसे सामान्य पासवर्ड का अनुमान लगाकर आपके फोन का एक्सेस पा सकते हैं.
कौन-कौन से पासवर्ड नहीं रखने चाहिए?
सरल अंक संयोजन: जैसे 123456, 000000, या 111111.
व्यक्तिगत जानकारी: जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर.
बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द: जैसे “admin”, “guest”, “qwerty”.
लघु पासवर्ड: छोटे और आसान पासवर्ड जल्दी क्रैक किए जा सकते हैं.
कैसे रखें सुरक्षित पासवर्ड?
लंबा और जटिल पासवर्ड बनाएं: पासवर्ड में 12-16 अक्षर, अंक और विशेष चिन्ह (@, #, $, आदि) का मिश्रण हो.
यूनिक पासवर्ड बनाएं: हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड रखें.
पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें: अगर आपको अलग-अलग पासवर्ड याद रखने में दिक्कत होती है, तो किसी भरोसेमंद पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें.
मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) चालू करें: केवल पासवर्ड पर निर्भर न रहें, बल्कि ओटीपी या बायोमेट्रिक सुरक्षा का इस्तेमाल करें.
आपका स्मार्टफोन आपकी निजी जानकारी का भंडार है. एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड रखने से न केवल आपके डेटा को सुरक्षित रखा जा सकता है, बल्कि हैकर्स की गलत नीयत से बचा जा सकता है. कमजोर पासवर्ड रखना आपकी लापरवाही हो सकती है, जिसका खामियाजा आपको भारी नुकसान के रूप में चुकाना पड़ सकता है. ऐसे में आपको फोन हैक होने का भी खतरा बना रहता है.

अब कोई नहीं हैक कर पाएगा आपका WiFi, ये ट्रिक अपना लिया तो हमेशा रहेंगे टेंशन फ्री!

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -