Smartphone जीवन का जरूरी हिस्सा बन गए हैं. इन्हें इस तरीके से डिजाइन किया जाता है ताकि इनका अधिक से अधिक इस्तेमाल हो सकें, लेकिन कई बार यूजर्स ऐसी गलतियां कर लेते हैं, जो मजा खराब कर देती हैं. अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आपको इन गलतियों से बचना चाहिए.
समय पर फोन और ऐप्स को अपडेट न करना
ऐप डेवलपर्स और फोन कंपनियां समय-समय पर बग्स को फिक्स करने और नए फीचर्स ऐड करने के लिए अपडेट रोल आउट करती रहती हैं. इन अपडेट्स को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अपडेट्स की मदद से आपको नए फीचर्स तो मिलते ही हैं, फोन की सिक्योरिटी को भी खतरा कम हो जाता है.
कमजोर पासवर्ड यूज करना
आसान पासवर्ड से फोन या ऐप लॉक को अनलॉक करना भले ही आसान लग सकता है, लेकिन यह बड़ी गलती हो सकती है. हैकर्स आसान पासवर्ड का फायदा उठाकर आपके फोन की एक्सेस ले सकते हैं. इस वजह से डेटा चोरी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान होने का भी खतरा रहता है.
ज्यादा परमिशन देना
बिना जरूरत वाली ऐप्स को परमिशन देना मुश्किल में डाल सकता है. इससे सिक्योरिटी और प्राइवेसी को कई खतरे हो सकते हैं. लोन वाली ऐप्स के मामले में हमने देखा है कि स्कैमर्स इन परमिशन का गलत फायदा उठाकर लोगों को खूब परेशान करते थे.
स्टोरेज फुल रखना
फोन खरीदने से पहले स्टोरेज की जरूरत को ध्यान में रखें. फोन को फुल स्टोरेज के साथ चलाना मजा खराब कर सकता है. इस वजह से फोन स्लो काम करने लगता है और हर ऐप को लोड होने में समय लगने लगता है.
फोन को ओवरहीट होने देना
ओवरहीटिंग फोन की परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी की हेल्थ को भी नुकसान पहुंचाती है. इसलिए फोन को ओवरहीटिंग से बचाने की कोशिश करनी चाहिए. फोन में बैकग्राउंड ऐप्स को बंद रखें और खराब गुणवत्ता वाले चार्जर को इस्तेमाल न करें.
थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को हमेशा ऑफिशियल प्ले स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करनी चाहिए. थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड हुई ऐप्स में मालवेयर हो सकता है, जो फोन की परफॉर्मेंस को स्लो करने के साथ-साथ डेटा चोरी भी कर सकता है.
Google ने दे दी वॉर्निंग! तुरंत डिलीट कर दें ये 16 एक्सटेंशन, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News