Whatsapp Account Banned: फेमस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं. लेकिन हर महीने लाखों अकाउंट्स बैन भी हो रहे हैं. अकाउंट्स बैन होने के पीछे कई वजहें भी शामिल हैं. मेसेजिंग ऐप के मुताबिक, इस साल फरवरी महीने में ही 76 लाख से ज्यादा अकाउंट भारत में बंद कर दिए गए थे. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि आपका अकाउंट किन किन कारणों से बंद किया जा सकता है और इसे कैसे दोबारा रिकवर कर सकते हैं.
कई यूजर्स आधिकारिक वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के बजाय थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई ऐप्स WhatsApp Delta, GBWhatsApp और WhatsApp Plus जैसे नामों से उपलब्ध हैं. लेकिन कंपनी की ओर से इन ऐप्स को इस्तेमाल करने से मना किया जाता है. अगर आप इन थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है.
किसी और की पहचान कर रहे हों इस्तेमाल
आपका वॉट्सऐप अकाउंट तब भी बंद हो सकता है जब आप किसी और के नाम, प्रोफाइल फोटो और पहचान के साथ मेसेजिंग कर रहे हों. ऐसा करना भी वॉट्सऐप की कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन माना जाता है. किसी सिलेब्रिटी, ब्रॉन्ड या ऑर्गेनाइजेशन की पहचान करने की स्थिति में भी आपका अकाउंट बंद हो सकता है.
बिन कॉन्टैक्ट लिस्ट वाले नंबर्स को भेज रहे हों मैसेज
अगर आप ऐसे लोगों को दिनभर मैसेज कर रहे हैं, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं, तो आपका मैसेज स्पैम माना जा सकता है. ऐसी स्थिति में आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट करने पर बंद हो जाएगा अकाउंट
अगर आपके अकाउंट पर कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया हुआ है तो आपके खिलाफ कंपनी कार्रवाई कर सकती है. कंपनी आपके अकाउंट को बंद कर सकती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको रिपोर्ट करने वाला आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट का हिस्सा है या नहीं.
किसी को परेशान करने होगी कार्रवाई
अगर आप किसी को परेशान करने या धमकाने के मकसद से मैसेज करते हैं तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा, भड़काऊ, घृणा से भरे या आपत्तिजनक मैसेज करने पर भी आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
WhatsApp पर कंपनियों के फालतू मैसेज से हैं परेशान? ये ट्रिक अपना लिया तो मिल जाएगा छुटकारा
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News