How to Warm Room without Heater: सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. उत्तर भारत के कई शहरों में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. ऐसे में कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए गीजर, हीटर और ब्लोअर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल ठंड में कमरे को गर्म करने के लिए किया जाता है. हालांकि, ये इलेक्ट्रिक उपकरण बिजली की बहुत खपत करते हैं जिससे बिल पर होने वाला खर्च बढ़ जाता है. इसके अलावा, हीटर चलाने से जुड़ा रिस्क और अन्य नुकसान भी होते हैं. लेकिन, जरूरी नहीं है कि केवल हीटर या ब्लोअर के जरिए ही रूम को गर्म रखा जाए. कुछ अन्य तरीकों से कमरे में गर्माहाट बढ़ाई जा सकती है. आइये आपको बताते हैं कैसे..
वार्म लाइट अच्छा विकल्प
सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए वार्म लाइट्स अच्छा ऑप्शन है. ऐसे में आप हेवी लाइट या कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो रूम के टेंपरेचर को बढ़ाने में उपयोगी साबित होती है. तेजी रोशनी वाली लाइट्स से भी रूम के गर्म रखने में मदद मिलती है.
बबल रैप का करें इस्तेमाल
ठंड में अक्सर बबल रैप का इस्तेमाल ग्रीनहाउस खिड़कियों को इन्सुलेट करने के लिए किया जाता है. ऐसे में आप भी इसे नियमित या इंसुलेटिंग विंडो शेड्स के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे भी कमरे में गर्माहाट को बढ़ाया जा सकता है.
ठंड के दिनों में सर्दी के कहर से बचने के लिए फर्श पर मोटे कालीन और खिड़की और दरवाजे पर मोटे पर्दे लगाएं. इससे ठंडी हवा कमरे के अंदर नहीं आ पाएगी. इससे तरीके से रूम ना सिर्फ गर्म रहेगा बल्कि सुंदर भी लगेगा.
ठंड से बचाएगी वॉर्म बेडशीट
सर्दियों के दिनों में बेड पर कॉटन के चादर के बजाय वॉर्म बेडशीट का इस्तेमाल करें. इससे बेड पर गर्मी बरकरार रहेगी. इसके अलावा, आप ठंड के दिनों में घर में हॉट वॉटर बैग का इस्तेमाल भी बिस्तर को गर्म रखने के लिए कर सकते हैं.
Tags: Tech news, Winter SessionFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 12:18 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News