ब‍िना इंटरनेट इस्‍तेमाल कर सकते हैं Google Maps, जान‍िये कैसे

Must Read

नई द‍िल्‍ली. वैसे ये सुनने में आपको बहुत अजीब लगेगा क‍ि आप इंटरनेट के ब‍िना भी गूगल मैप्‍स (How to Use Google Maps Without Internet ) का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. जी हां, ये संभव है. आज के वक्‍त में गूगल मैप्‍स (Google Maps) एक ऐसा साथी बन गया है, जो आपके हर मंज‍िल तक पहुंचने के रास्‍ते को आसान बना देता है. आप कोई गलत रास्‍ता पकड  लें तो यह आपको घुमाकर सही रास्‍ते पर ले ही आता है. लेक‍िन समस्‍या वहां आ जाती है, जब आपका डेटा पैक खत्‍म हो जाए. तो क्‍या करें… गूगल मैप कैसे काम करेगा?

काम करेगा… आप Android या iOS डिवाइस, कोई भी मोबाइल फोन चलाते हैं, उस पर Google मैप्स को ऑफलाइन भी यूज कर सकते हैं. बस आपको अपने मोबाइल में छोटी सी सेट‍िंग करनी है. इसके बाद आप ऑनलाइन कनेक्टिविटी के बावजूद मैप्स का फायदा उठाकर अपने डेस्‍ट‍िनेशन तक पहुंच जाएंगे. यहां जान‍िये गूगल मैप्‍स को ऑफलाइन  (how to use Google Maps Offline) कैसे इस्‍तेमाल करना है.

यह भी पढ़ें : क्या आपके आधार से जुड़ा है किसी और का नंबर? करना पड़ सकता है कानूनी कार्रवाई का सामना

Google Maps को ऑफलाइन यूज कैसे करें1. सबसे पहले ऑफलाइन Maps डाउनलोड करें– अपने Android या iOS डिवाइस पर Google मैप्स ऐप खोलें.– ये कंफर्म कर लें कि आप अपने Google आकउंट में साइन इन हैं.– उस शहर, क्षेत्र या इलाके को सर्च करें जिसे आप ऑफलाइन उपयोग के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं. आप किसी खास जगह को सेलेक्‍ट करने के लिए मैप पर जूम इन या जूम आउट भी कर सकते हैं.– इसके ड‍िटेल को ओपन करने के लिए स्क्रीन के नीचे स्थान के नाम या पते पर टैप करें.– ‘डाउनलोड करें’ या ‘ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें’ पर टैप करें.

2. ऑफलाइन मैप को कस्‍टमाइज करें– Google मैप्स, सेलेक्‍ट क‍िए गए एर‍िया और उसके आकार को द‍िखाएगा. आप मैप को जूम इन या आउट करके एर‍िया को एडजस्‍ट भी कर सकते हैं.– अपने डिवाइस पर स्टोरेज स्पेस का ध्यान रखें क्योंकि बड़े मैप के लिए ज्‍यादा स्टोरेज की जरूरत हो सकती है.

3. ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें– अपना एर‍िया कस्टमाइज करने के बाद, “डाउनलोड” बटन पर टैप करें.– अगर आप चाहें तो ऑफलाइन मैप के लिए कोई नाम चुन सकते हैं और डाउनलोड को कंफर्म करें.– मैप आपके डिवाइस पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और पूरा होने पर आपको एक सूचना म‍िल जाएगी.

4. ऑफलाइन मैप एक्सेस करें– अपने डाउनलोड किए गए ऑफलाइन मैप (offline maps) एक्सेस करने के लिए, Google Maps ऐप पर जाएंं.– ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें.– मेनू से ‘ऑफलाइन मैप’ चुनें.

5. ऑफलाइन मैप का उपयोग करें– आपको अपने डाउनलोड किए गए मैप की ल‍िस्‍ट दिखाई देगी. उस मैप पर टैप करें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं.– अब आप इंटरनेट कनेक्शन के बिना मैप को एक्सप्लोर कर सकते हैं, दिशा-निर्देश देख सकते हैं और स्थानों की खोज कर सकते हैं. हालांकि, याद रखें कि ऑफलाइन होने पर वास्तविक समय की ट्रैफि‍क जानकारी और लाइव नेविगेशन उपलब्ध नहीं होगा.

इस बात का रखें ध्‍यानये बात याद रखें क‍ि ऑफलाइन मैप एक निश्चित समय के बाद समाप्त हो जाते हैं. अपने मैप को अपडेट रखने के लिए, Google मैप ऐप में ‘ऑफलाइन मैप’ सेक्शन पर वापस जाएं, वह मैप चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं और ‘अपडेट करें’ पर टैप करें. आप स्टोरेज स्पेस खाली करने के लिए उन मैप को हटाकर अपने डाउनलोड किए गए मैप को भी मैनेज कर सकते हैं जिनकी आपको अब जरूरत नहीं है.

Tags: Google maps, Tech news, Tech news hindi, Tips and TricksFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 09:40 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -