Agency:News18HindiLast Updated:February 17, 2025, 12:27 ISTHow To Increase Internet Speed: अगर अपने वाईफाई की स्पीड से परेशान हो गए हैं और बहुत से उपाय आजमाने के बाद भी आपको वैसी स्पीड नहीं मिल रही, जैसी आपको चाहिए तो आप एक बार ये ट्रिक आजमा कर जरूर देखें. आपके इं…और पढ़ेंएल्युमीनियम फॉयल की मदद से बढाएं इंटरनेट की स्पीड हाइलाइट्सएल्यूमिनियम फॉयल से वाईफाई सिग्नल बेहतर करें.राउटर के पीछे फॉयल लगाएं, सिग्नल रिफ्लेक्ट होगा.राउटर को ऊंची जगह पर रखें, अवरोध न हो.नई दिल्ली. अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और ऐसे में आपके इंटरनेट की स्पीड रेंगने लगे तो लाजमी है कि आपको गुस्सा आएगा. आज के वक्त में जब, 3 जीबी डेटा भी कम पड जाता है, ऐसे में इंटरनेट या वाईफाई की कम स्पीड बहुत सारे काम खराब कर सकती है. कई लोग इंटरनेट की स्पीड को बेहतर बनाने के लिए वाईफाई स्पीड इंहैंसर भी घर में लगवाते हैं. लेकिन इसका भी कोई खास असर नहीं होता है. ऐसे में हम आपको यहां एक ऐसी तरकीब और ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आपके इंटरनेट की धीमी स्पीड की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.
दरअसल, हम जिस ट्रिक की बात कर रहे हैं, वो आपके किचन में आसानी से मिल जाएगा. जी हां, एल्युमीनियम फॉयल. आप एल्युमीनियम फॉयल की मदद से अपने वाई-फाई सिग्नल को बेहतर कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको एल्युमिनियम फॉयल को अपने राउटर के पीछे लगा देना है. इससे सिग्नल खास दिशाओं में रिफ्लेक्ट होगा. आइये जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है.
यह भी पढ़ें : Tech Tips: फोन चार्जिंग में लगाकर क्या आप भी करते हैं ये काम? तबाह कर देगी ये आदत; नोट कर लें
एल्युमीनियम फॉयल से इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं एल्युमीनियम फॉयल को फोल्ड करके अपने राउटर के पीछे छाते की तरह लगा दें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फॉयल टच ना हो. एल्युमीनियम फॉयल से राउटर को अच्छी तरह पीछे से घेर दें, ताकि उसका सिग्नल कहीं इधर-उधर न जाकर आप जिधर चाहते हैं, वहां आए.
लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि राउटर ज्यादा गर्म ना हो. फॉयल को ऐसे लगाएं कि वो इंटरनेट सिग्नल को बढ़ाए, ब्लॉक ना करे. एल्युमीनियम फॉयल का जो चमकदार साइड होता है वो रेज को रिफ्लेक्ट करता है, जो एंटीना से आते हैं. इसलिए जब भी एल्युमीनियम फॉयल को लगाएं, उसे ऐसे मोड़कर लगाएं कि उसका चमकने वाला हिस्सा ऊपर रहे.
इसके अलावा वाईफाई सिग्नल को सुधारने के लिए हमेशा राउटर को ऊंची जगह पर रखें. आप दीवार पर लगा सकते हैं. राउटर के सामने अगर ग्लास, आइना, कोई फरनीचर या दीवार आ रही है तो वहां राउटर न रखें. आप वायरलेस रिपीटर या एक्टेंडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 12:27 ISThometechरो-रो के चल रहा internet? आजमाएं ये ट्रिक; रॉकेट की स्पीड से भागेगा WiFi
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News