Agency:News18HindiLast Updated:February 18, 2025, 17:05 ISTGmail का स्टोरेज फुल हो गया है? ये आपके साथ ही नहीं, लाखों यूजर्स की समस्या है. आइये आपको वो ट्रिक बताते हैं, जिससे आप अपने जीमेल के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं और इनबॉक्स को मैनेज कर सकते है.जीमेल की स्टोरेज फुल हो जाए तो क्या करेंहाइलाइट्सगैरजरूरी मेल और स्पैम को डिलीट करें.प्रमोशनल ईमेल को अनसब्सक्राइब करें.बड़े अटैचमेंट को Google Drive में रखें.नई दिल्ली. अगर आप Gmail यूजर हैं तो आपके सामने स्टोरेज की समस्या जरूर आती होगी. वैसे जीमेल हर महीने अपने यूजर्स को 15जीबी स्टोरेज फ्री में देता है. लेकिन अगर आपके लिए ये भी कम पड रहा है तो आपको स्टोरेज के साथ कुछ ट्रिक की भी जरूरत है. आप इन ट्रिक्स के जरिए अपने न केवल Gmail में स्पेस बना सकते हैं, बल्कि अपने ईमेल को मैनेज भी कर सकते हैं.
दरअसल, हम सभी जाने अनजाने में बहुत सी ऐसी वेबसाइट और प्रमोशनल न्यूजलेटर्स को सब्सक्राइब कर लेते हैं, जिसकी वजह से जीमेल का इनबॉक्स पूरी तरह फुल हो जाता है और बार-बार स्टोरेज की कमी दिखाने लगता है. कुछ लोग ऑटोमेशन सर्विस को भी यूज करते हैं, जिसकी वजह से स्टोरेज फुल हो जाता है.ऐसे में कई लोग गूगल से हर महीने स्टोरेज खरीदते हैं. लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप खर्च किए बिना ही अपने ईमेल में ठीक-ठाक स्पेस बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें : रो-रो के चल रहा internet? आजमाएं ये ट्रिक; रॉकेट की स्पीड से भागेगा WiFi
Gmail स्टोरेज को कैसे खाली करें 1. गैरजरूरी मेल को डिलीट कर देंआपके जीमेल का स्टोरेज फुल हो रहा है , इसका मतलब ये है कि आपके जीमेल में बहुत सी गैर जरूरी चीजें पडी हुई हैं. अपने मेल बॉक्स से प्रोमोशनल और स्पैम ईमेल को डिलीट करें. इसके साथ ही ऑटोमेटेड न्यूजलेटर और संदेशों को भी डिलीट कर दें. बडे साइज वाले ईमेल ढूंढने के लिए सर्च बार में larger:10M लिखें. ऐसा करते ही आपके सामने 10MB वाली फाइलें सामने खुल जाएंगी. आप इन्हें एक साथ डिलीट कर सकते हैं. इससे अच्छा खासा स्पेस बन जाएगा.
2. अपने Trash फोल्डर को साफ करेंआपके Trash फोल्डर में भी अगर मेल जमा है तो इससे भी जगह फुल होती है. इन्हें तुरंत क्लियर कर दें.
3. गैरजरूरी प्रमोशनल ईमेल को अनसब्सक्राइब करेंअगर आपके पास प्रोमोशनल ईमेल और न्यूजलेटर आते हैं तो उसे तुरंत अनसब्सक्राइब कर दें. क्योंकि इससे आपके मेल बॉक्स में कचरा जमा होता चला जाएगा. इसके लिए आप प्रोमोशनल ईमेल में जाएं और वहां “Unsubscribe” पर क्लिक करें.
4. ईमेल ऑर्गेनाइज करने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल करें :– आप अपने ईमेल में ऐसा फिल्टर लगा सकते हैं, जो ऑटोमेटिकली किसी व्यक्ति के मेल को डिलीट कर देगा.– आसानी से ईमेल एक्सेस करने के लिए ईमेल को लेबल करना शुरू करें.– फिल्टर लगाने के लिए Gmail के सर्च बार में जाएं.– यहां क्राइटेरिया डालें, जैसे कि emails from a this sender और क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करें.– इसके साथ ही ऑटो डिलीट या अर्काइव को सेलेक्ट करें.
यह भी पढ़ें : Tech Tips: फोन चार्जिंग में लगाकर क्या आप भी करते हैं ये काम? तबाह कर देगी ये आदत; नोट कर लें
5. बड़े और भारी फाइल्स या अटैचमेंट को Google Drive में रखेंअगर आप चाहते हैं कि Gmail में जगह की कमी न रहे तो Google Drive में बड़े अटैचमेंट को रखना शुरू कर दें. इससे जगह बचेगी. यहां जानिये कैसे कर सकते हैं.– अटैचमेंट को डिवाइस में या Google Drive में डाउनलोड करें.– अटैचमेंट को सेव करने के बाद ईमेल को डिलीट कर दें.– ये काम हमेशा करते रहें.
Gmail स्टोरेज क्यों फुल हो जाता है Gmail स्टोरेज कम पड़ने के पीछे ये वजहें हो सकती हैं:1. ईमेल के साथ बड़े और हेवी अटैचमेंट का आना.2. प्रोमोशनल और स्पैम ईमेल के कारण स्टोरेज फुल हो जाता है.3. आपके जीमेल का Trash फोल्डर भी स्पेस खाता है. इसलिए अगर इस फोल्डर में मेल है तो उससे स्पेस भर जाएगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 17:05 ISThometechGmail स्टोरेज हो गई है फुल, लाखों लोगों के साथ यही प्रॉब्लम, ये रहा सॉल्यूशन
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News