गीजर भी चलेगा और बिजली भी नहीं होगी ज्यादा खर्च, बस इन बातों को बांध लें गांठ

Must Read

नई दिल्ली. सर्दियों का मौसम आते ही घरों में गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है. गीजर न केवल सर्दियों में गर्म पानी की जरूरत को पूरा करता है, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को भी आसान बनाता है. हालांकि, इसका उपयोग अक्सर बिजली बिल में भारी इजाफा कर देता है. अगर गीजर का सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए, तो यह आपके मंथली बजट को बिगाड़ सकता है.

आज के समय में एनर्जी एफीशिएंट गीजर का चयन और उसके सही तरीके से उपयोग से न केवल बिजली की खपत कम की जा सकती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया जा सकता है. गीजर का चुनाव करते समय इंस्टेंट और स्टोरेज गीजर के बीच सही विकल्प चुनना और उसकी नियमित देखभाल करना बेहद जरूरी है. आइए जानें गीजर का उपयोग कैसे करें और बिजली की बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण में कैसे योगदान दें.

गीजर के प्रकार और उनका यूज

इंस्टेंट गीजरइसे ऑन-डिमांड गीजर भी कहा जाता है. यह बिना पानी स्टोर किए, जरूरत के समय तुरंत पानी गर्म करता है. इंस्टेंट गीजर कम ऊर्जा खपत करता है और छोटे परिवारों या कम जगह वाले घरों के लिए उपयुक्त है.

स्टोरेज गीजरयह पानी को एक इंसुलेटेड टैंक में स्टोर कर रखता है और लगातार गर्म बनाए रखता है. स्टोरेज गीजर बड़े परिवारों के लिए अच्छा विकल्प है लेकिन यह ज्यादा बिजली की खपत करता है क्योंकि बार-बार पानी को गर्म करना पड़ता है.

गीजर की बिजली खपत कम करने के उपाय

थर्मोस्टेट का सही उपयोग- गीजर के थर्मोस्टेट को 50-60 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें. यह पानी को पर्याप्त गर्म रखता है और अतिरिक्त ऊर्जा खपत से बचाता है.

इंसुलेशन का इस्तेमाल करें- स्टोरेज गीजर के टैंक के लिए इंसुलेशन जैकेट का उपयोग करें. इससे गर्म पानी लंबे समय तक गर्म रहता है और बार-बार गीजर चालू करने की जरूरत नहीं पड़ती.

गीजर के उपयोग का समय तय करें- गीजर में टाइमर लगाएं ताकि यह केवल जरूरत के समय ही चालू हो. सुबह या रात के समय उपयोग के लिए इसे प्री-सेट कर सकते हैं.

नियमित रखरखाव करें- गीजर की समय-समय पर सर्विस करवाएं. हीटिंग एलिमेंट में खराबी या टैंक में जमा गंदगी को समय रहते ठीक करवाएं ताकि बिजली की खपत कम हो.

एनर्जी एफीशिएंट मॉडल चुनें- नया गीजर खरीदते समय हाई स्टार रेटिंग वाले मॉडल का चयन करें. विभिन्न ब्रांड्स के मॉर्डन गीजर बेहतर इंसुलेशन और टेम्परेचर कंट्रोल जैसी सुविधाएं देते हैं.

पानी का समझदारी से उपयोग करेंगीजर का उपयोग समझदारी से करें. जरूरत से ज्यादा देर तक गीजर चालू न रखें. पानी लीक होने की समस्या हो तो तुरंत उसे ठीक करवाएं. यह न केवल बिजली बचाने में मदद करेगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा.
Tags: Tech newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 15:27 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -