Last Updated:May 03, 2025, 07:10 ISTचाहे सरकारी नौकरी हो, स्कॉलरशिप या परीक्षा, जाति प्रमाण पत्र की जरूरत जरूर होती है. अगर आप सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं तो आप अपना ये सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं. यहां जानिये कैसे जाति प्रमाणपत्र कैसे बनाएंहाइलाइट्सजाति प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन बनवाया जा सकता है.हर राज्य के लिए अलग पोर्टल पर आवेदन करें.रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म भरकर प्रमाण पत्र प्राप्त करें.Caste Certificate online apply: केंद्र सरकार ने जाति जनगणना को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब ये हुआ कि आने वाले राष्ट्रीय जनगणना में जातियों की गणना की जाएगी. यानी देश में किस जाति के कितने लोग हैं, इसका पता चल पाएगा. इसके लिए आपको अपना कास्ट सर्टिफिकेट यानी जाति प्रमाण पत्र दिखाना होगा. जाति जनगणना के अलावा, सरकारी स्कीमों का लाभ उठाने से लेकर नौकरियों में आरक्षण पाने, स्कॉलरशिप का लाभ उठाने और प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए भी जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
हालांकि आप में से ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि जाति प्रमाण पत्र बनवाना एक लंबा काम है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. डिजिटल इंडिया की बदौलत, सरकारी कार्यालयों में लंबी कतारों में खड़े होने के दिन अब खत्म हो गए हैं. अब, कोई भी व्यक्ति अपने राज्य के आधिकारिक पोर्टल के जरिए जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आइये आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप ऑनलाइन कास्ट सर्टिफिकेट कैसे बनवा सकते हैं.
हर राज्य के लिए अलग पोर्टलजाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए हर राज्य का अलग पोर्टल है. जैसे कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का पोर्टल edistrict.up.gov.in है. वहीं बिहार (Bihar) का serviceonline.bihar.gov.in. जबकि दिल्ली के निवासियों को edistrict.delhigovt.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा.
अगर आप राज्य के पोर्टल पर नहीं जाना चाहते हैं तो राष्ट्रीय सरकारी सर्विस पोर्टल services.india.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट प जाकर Caste Certificate सर्च करें और आपको अापके राज्य के पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो आपको स्टेट पार्टल पर जाकर सबसे पहले रजिस्टर करना होगा.1. इसके लिए सबसे पहले New User Registration पर क्लिक करें.2. अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, एड्रेस और आधार नंबर दर्ज करना होगा.3. अपना मोबाइल नंबर OTP के जरिए वेरिफाई करें.4. अपना यूजर ID और पासवर्ड बनाएं .
रजिस्टर्ड होने के बाद पोर्टल पर लॉगइन करें और वहां सर्विस मेनू में जाकर Caste Certificate सर्च करें. आपके सामने फॉर्म आ जाएगा. इसमें डिटेल दर्ज करें. सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे बिना ही आपका सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा.
Location :New Delhi,Delhihometechजाति प्रमाणपत्र के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, Online ऐसे बनवाएं
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News