पोस्ट ऑफ‍िस बैंक खाते से कैसे ल‍िंक करें अपना मोबाइल नंबर, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप तरीका

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 03, 2025, 18:44 ISTअपने मोबाइल नंबर को अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) खाते से लिंक करना जरूरी है. अगर आपने अब तक इसे अपडेट नहीं क‍िया है तो तुरंत करें, ताक‍ि आपको अपने खाते से जुडे अपडेट म‍िलते रहें. अपने पोस्‍ट ऑफ‍िस अकाउंट से मोबाइल नंबर को ऐसे ल‍िंक करेंनई द‍िल्‍ली. क्या आपको लगता है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकाउंट (IPPB) यानी पोस्‍ट ऑफ‍िस के अकाउंट से मोबाइल नंबर का ल‍िंक होना जरूरी है? जी हां, क्‍योंक‍ि अगर आपका नंबर आपके इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकाउंट से जुड़ा नहीं है, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर किसी कारण से आपका मोबाइल नंबर आपके इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकाउंट से जुड़ा नहीं है, तो उसे तुरंत ल‍िंक कराएं. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ मोबाइल नंबर लिंक करना आसान है और आप इसे अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं.

अगर आप अपना मोबाइल नंबर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से लिंक करते हैं, तो आपको SMS अलर्ट, OTP वेर‍िफ‍िकेशन और ऑनलाइन बैंकिंग फैस‍िल‍िटी जैसी सेवाओं तक पहुंच म‍िलती है. अपडेट के बाद अकाउंट होल्‍डर को बचत, आरडी आद‍ि को मैनेज करना आसान होगा.  इसलिए, अकाउंट की सेफ्टी और सेक्‍योर‍िटी के लिए अपने नए मोबाइल नंबर को अकाउंट के साथ अपडेट करना जरूरी है.

अपने मोबाइल नंबर को पोस्‍ट ऑफ‍िस खाते से कैसे ल‍िंक करेंडाकघर खाते में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलने या अपडेट करने के ल‍िए ये स्‍टेप्‍स फॉलो करें.लॉग इन करें : आधिकारिक पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल (नाम और पासवर्ड) का उपयोग करके लॉग इन करें.प्रोफाइल सेट‍िंग में जाएं: लॉग इन करने के बाद, डैशबोर्ड में ‘प्रोफाइल’ या ‘अकाउंट सेटिंग’ सेक्शन में जाएं.मोबाइल नंबर अपडेट करें ऑप्‍शन चुनें: प्रोफाइल सेटिंग मेनू में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट या बदलने का विकल्प देखें.नया मोबाइल नंबर दर्ज करें: वो नया मोबाइल नंबर ल‍िखें जिसे आप अपने पोस्ट ऑफिस खाते से जोड़ना चाहते हैं.मोबाइल नंबर वेर‍िफाई करें: आगे बढ़ने से पहले कंफर्म करने के लिए नया मोबाइल नंबर फिर से दर्ज करें.ओटीपी : अपने नए मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड पाने के लिए ‘ओटीपी का अनुरोध करें’ बटन पर क्लिक करें.OTP दर्ज करें: OTP के लिए अपने SMS इनबॉक्स चेक करें और इसे पोर्टल पर सही फील्ड में लिख दें.र‍िक्‍वेस्‍ट सबमिट करें: OTP की पुष्टि होने के बाद, मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.कंफर्मेशन मैसेज मि‍लेगा: अपडेट को स्वीकार करते हुए आपके पुराने और नए दोनों मोबाइल नंबरों पर एक कंफर्मेशन मैसेज या ईमेल भेजा जाएगा.लॉग आउट करें: प्रक्रिया पूरी करने के बाद, अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते से लॉग आउट करें.एक्‍ट‍िव होने का इंतजार करें : नया मोबाइल नंबर आमतौर पर कुछ घंटों या 24 घंटों के भीतर सक्रिय हो जाएगा.

अपडेट चेक करें: एक बार नया नंबर अपडेट हो जाने के बाद, लेनदेन या लॉगिन के लिए OTP प्राप्त करने का कोश‍िश करके चेक कर सकते हैं.कस्‍टमर केयर से कॉन्‍टैक्‍ट करें : अगर आपको अपडेट में क‍िसी तरह की द‍िक्‍कत आ रही है तो मदद के लिए पोस्ट कस्‍टमर केयर से संपर्क करें.Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 03, 2025, 18:42 ISThometechपोस्ट ऑफ‍िस बैंक खाते से कैसे ल‍िंक करें अपना मोबाइल नंबर, जानें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -