फ्र‍ीजर में जमी बर्फ को कैसे साफ करें, ये ट्र‍िक जानकर कहेंगे – थैंक यू

Must Read

Last Updated:March 07, 2025, 09:21 ISTफ्रीजर में बर्फ जमने की समस्‍या आम है. लेक‍िन कम लोग ही जानते हैं क‍ि इसे साफ कैसे क‍िया जाए. अगर आपके फ्रीजर में इतनी बर्फ जम गई है क‍ि आप उसमें कुछ रख ही नहीं पा रहे हैं तो अब समय आ गया है क‍ि आप उसे साफ कर द…और पढ़ेंअगर आप अपने फ्र‍िज में जमे बर्फ को साफ करना चाहते हैं तो ये ट्र‍िक काम आएगी. हाइलाइट्सफ्रीजर में जमी बर्फ को गर्म पानी से पिघलाएं.फ्रीजर को साफ करने के लिए लिक्विड या सादा कपड़ा उपयोग करें.फ्रीजर की सफाई से उसकी परफॉर्मेंस बेहतर होती है.How to clean ice frozen in freezer: अगर आपके घर में फ्र‍िज है तो कभी न कभी आप भी इस समस्‍या से जरूर रूबरू हुए होंगे. कई बार फ्र‍ीजर में बर्फ जम जाती है और इसे साफ करना बहुत मुश्‍क‍िल हो जाता है. फ्रीजर की दीवारों पर आइस इस तरह जम जाती है क‍ि आप समझ ही नहीं पाते कि उनका क्या करें. आपका फ्रीजर एक वास्तविक वर्कहॉर्स है, इसलिए ये बेहतरीन स्थिति में काम करता रहे, ये सुनिश्चित करना जरूरी है. इसलिए अगर आपके फ्रीजर में बर्फ की चादर ब‍ि छी हुई है तो उसे ज‍ितनी जल्‍दी हो सके, साफ कर लें.

फ्रीजर में अध‍िक बर्फ जमने से रेफ्रिजरेटर के परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. फ्रिज धीरे-धीरे कम ठंडा रहने लगता है और उसमें रखी खाने पीने की चीजें खराब होने लगती हैं. जब बर्फ बहुत अधिक जम जाती है तो रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर उच‍ित तापमान बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करता है, जिससे ऊर्जा की खपत बढ़ जाती है और फ्र‍िज की लाइफ भी कम हो जाती है. अगर फ्रीजर बहुत अधिक ठंडा है, तो उसमें रखा हुआ खाना बहुत जल्दी जम सकता है, इससे फ्रीजर बर्न की स्थिति हो सकती है, जिसमें जमे हुए भोजन में नमी नहीं रह जाती. इसल‍िए अगर आपके फ्र‍िजर में बर्फ जम गई है तो उसे तुरंत साफ करें. अगर तो आइये जानते हैं क‍ि आप आसानी से फ्र‍िज को कैसे साफ कर सकते हैं.

फ्रीजर में जमी बर्फ कैसे साफ करें बहुत से लोग फ्रीजर में जमी बर्फ प‍िघलाने के ल‍िए गर्म तौल‍िए या हेयर ड्रायर तक का इस्‍तेमाल कर लेते हैं. लेक‍िन ये सही तरीका नहीं है. इससे आपका फ्रीजर खराब हो सकता है. अगर फ्र‍ीजर में बर्फ जमी है तो उसे साफ करने के ल‍िए आप आसान ट्र‍िक अपना सकते हैं. यहां जान‍िये :1. सबसे पहले अपने फ्र‍ि‍ज को बंद कर दें और उसका प्‍लग न‍िकाल दें.2. इसके बाद फ्र‍ीजर खोलें और उसमें रखी चीजें बाहर न‍िकाल दें.3. अब एक कंटेनर में गर्म पानी लें और फ्रीजर में रख दें.4. कुछ देर में गर्म पानी के भाप से सारी बर्फ प‍िघल जाएगी.5. अब बर्तन साफ करने करने वाले ल‍िक्‍व‍िड से या सादा कपडे से पूरे फ्रीजर को साफ कर लें.6. अब आप दोबारा खाने पीने की चीजें इसमें रख दें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 07, 2025, 09:03 ISThometechफ्र‍ीजर में जमी बर्फ को कैसे साफ करें, ये ट्र‍िक जानकर कहेंगे – थैंक यू

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -