नई दिल्ली. आपने देखा होगा कि बहुत से लोग फ्रिज को दिन में कुछ देर के लिए बंद कर देते हैं. ऐसा कहा जाता है कि लंबे समय तक लगातार चलते रहने के कारण फ्रिज का मोटर खराब हो सकता है और उसे बनवाने में मोटा खर्च करना पड़ सकता है. कुछ लोग ऐसा भी कहते हैं कि फ्रिज को रोजाना बंद न करके, सप्ताह में कुछ घंटों के लिए बंद कर देना चाहिए. अब आप कंफ्यूज हो रहे होंगे कि सही क्या है?
क्या वास्तव में फ्रिज को दिन में या सप्ताह में कुछ घंटों के लिए बंद कर देना चाहिए, ताकि इसमें लगे मोटर को आराम मिल सके और वो अच्छी तरह काम कर सके? ज्यादातर लोगों को सही जवाब नहीं पता है. आइये आपको बताते हैं कि वास्तविकता क्या है.
क्या हर दिन कुछ देर के लिए बंद देना चाहिए फ्रिज? इसका जवाब है – बिल्कुल नहीं. रेफ्रिजरेटर या फ्रिज को रोजाना या सप्ताह में भी कुछ घंटों के लिए बंद करने की कोई जरूरत नहीं है. अब फ्रिज इसी तरह डिजाइन होकर आते हैं, कि वो ऑप्टिमम टेम्परेचर को बनाए रखते हैं.
रेफ्रिजरेटर को बंद करने की आवश्यकता नहीं होती है, और न ही इसे बंद किया जाना चाहिए, जब तक कि इसे स्थानांतरित नहीं किया जा रहा हो, साफ नहीं किया जा रहा हो, या लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो. आधुनिक रेफ्रिजरेटर को तापमान बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार चालू और बंद करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसलिए उन्हें मैन्युअल रूप से बंद और चालू करने की कोई जरूरत नहीं है.
ऐसा क्यों?
1. टेम्परेचर कंट्रोल : फ्रिज में थर्मोस्टेट होते हैं जो ऑटोमेटिक रूप से कंप्रेसर को चालू और बंद करते हैं ताकि जरूरी तापमान बनाए रखा जा सके.
2. असर : फ्रिज को बार-बार चालू और बंद करने से ऊर्जा की खपत अधिक हो सकती है, बजाय इसके कि इसे लगातार चलने दिया जाए.
3. खाना खराब होने का डर : फ्रिज में खाना खराब न हो, इसके लिए फ्रिज का स्थिर तापमान बनाए रखना जरूरी है और फ्रिज को बार-बार चालू और बंद करने से ये बाधित हो सकता है.
4. कंप्रेसर को नुकसान: बार-बार चालू और बंद करने से कंप्रेसर की उम्र कम हो सकती है.
5. नमी और फफूंदी : अगर फ्रिज को बंद कर दिया जाए, तो उसमें नमी और फफूंदी विकसित हो सकती है, खासकर अगर इसे बंद करने से पहले अच्छी तरह से साफ नहीं किया गया हो.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News