मैकेन‍िक बुलाकर पैसे क्‍यों खर्च करने, खुद चेक कर लें फ्र‍िज में गैस है या नहीं; आसान है तरीका

Must Read

Fridge Hacks: फ्र‍िज लेने के कुछ साल बाद उसके कंप्रेशन से लेकर कूल‍िंग स‍िस्‍टम तक में खराब‍ियां नजर आने लगती हैं. आमतौर फ्र‍िज में जब गैस खत्‍म होने लगती है तो उसकी कूल‍िंग क्षमता भी प्रभाव‍ित होती है. इसके दूसरे कारण भी हो सकते हैं. लेक‍िन अगर आपको लग रहा है क‍ि फ्र‍िज की कूल‍िंग कम होने के पीछे गैस खत्‍म होना है तो आप ये खुद भी चेक कर सकते हैं. इसके ल‍िए आपको मैकेन‍िक बुलाने की जरूरत नहीं है. क्‍योंक‍ि मैकेन‍िक जब घर आता है तो वो स‍िर्फ व‍िज‍िट करने के ही 200 से 500 रुपये ले लेता है. उसकी कीमत इस बात पर न‍िर्भर करती है क‍ि वो क‍ितना मशहूर है. खैर आइये आपको यहां हम बताते हैं क‍ि आप खुद फ्र‍िज का गैस कैसे चेक कर सकते हैं?

कैसे पता करें क‍ि फ्र‍िज का गैस खत्‍म हुआ है या नहीं ?1. सबसे पहले, फ्रिज को बंद कर दें और प्लग निकाल दें.
2. फ्रिज के पीछे की तरफ कंप्रेसर को देखें.यह एक काले रंग का गोलाकार हिस्सा होता है.
3. कंप्रेसर के पास एक पाइप होता है, जिसे आप हाथ से छूकर देख सकते हैं. अगर यह पाइप ठंडा है, तो गैस सही मात्रा में है.
4. अगर पाइप गर्म है या सामान्य तापमान का है, तो इसका मतलब है कि गैस की कमी हो सकती है.
5. एक और तरीका है कि आप फ्रिज के अंदर की ठंडक को महसूस करें. अगर फ्रिज ठंडा नहीं हो रहा है, तो गैस की कमी हो सकती है.

अगर आपको लगता है कि गैस की कमी है, तो मैकेनिक को बुलाना ही सही रहेगा. लेकिन पहले इन आसान तरीकों से खुद चेक कर लें. इससे आपका समय और पैसे दोनों बच सकते हैं.

क‍िन कारणों से फ्र‍िज की कूलि‍ंग कम हो जाती है ?1. गैस लीक: रेफ्रिजरेटर में अगर गैस लीक हो रही है, तो कूलिंग कम हो जाएगी.2. कंडेनसर कॉइल में गंदगी: कंडेनसर कॉइल में अगर धूल और गंदगी है तो कूलिंग कम हो जाती है.3. कंप्रेसर में खराबी: कंप्रेसर रेफ्रिजरेटर का “दिल” होता है. अगर ये काम नहीं कर रहा है, तो कूलिंग नहीं होगी.4. दरवाजा बंद न होना: फ्र‍िज का दरवाजा अगर ठीक से बंद नहीं रहता है,कूलिंग कम हो जाएगी.5. फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में फैन मोटर खराब होना: फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में, फैन मोटर फ्रीजर से ठंडी हवा को पूरे फ्रिज में पहुंचाता है. अगर फैन मोटर खराब हो जाए, तो फ्रिज में कूलिंग कम हो जाएगी.6. गर्म खाना सीधे फ्रिज में रखना: अगर आप गर्म खाना सीधे फ्रिज में रखते हैं, तो इससे फ्रिज का तापमान बढ़ जाएगा और कूलिंग कम हो जाएगी.7. वेंटिलेशन न होना: फ्रिज के आसपास वेंटिलेशन नहीं है, तो भी कूलिंग कम हो सकती है. इसल‍िए फ्र‍िज को दीवार से च‍िपकाकर नहीं रखना चाहि‍ए.8. थर्मास्टेट में खराबी: थर्मास्टेट फ्रिज का तापमान कंट्रोल करता है. अगर थर्मास्टेट खराब है, तो फ्रिज ठीक से ठंडा नहीं होगा.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -