Last Updated:May 20, 2025, 17:16 ISTसेल्फी फोटो हो या वीडियो, पीछे लिखा कुछ भी टेक्स्ट उल्टा नजर आने लगता है. एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही यूजर्स के साथ ये इश्यू आता है. लेकिन इसे आप एक सेटिंग बदलकर ठीक कर सकते हैं. उसके बाद पीछे लिखी हर चीज सीधी न…और पढ़ेंहाइलाइट्ससेल्फी में उल्टा टेक्स्ट दिखने पर सेटिंग बदलेंiPhone में Mirror Front Camera ऑप्शन Off करेंAndroid में Mirror Selfie या Flip Selfie ऑप्शन Off करेंSelfie camera trick : आरती को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए एक वीडियो बनाना था. उसने बड़ी मेहनत से चार्ट बनाया, जिसमें साफ-साफ SAVE WATER लिखा था. फिर उसने अपने फोन का सेल्फी कैमरा चालू किया और वीडियो रिकॉर्ड किया. लेकिन जब उसने रिकॉर्डिंग देखी, तो एक परेशानी सामने आ गई कि सारे शब्द उल्टे दिख रहे थे. वो सोचने लगी कि उसने तो सही लिखा था, फिर ये उल्टा कैसे दिख रहा है? आपके साथ भी ऐसा ही होता होगा. सेल्फी में सारी लिखी हुई चीजें उल्टी नजर आती हैं. परंतु टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिससे वे सारे शब्द सही-सही और सीधे लिखे हुए दिखेंगे, जो अब तक उल्टे दिख रहे थे.
एंड्रॉयड फोन हो, या ऐपल आईओएस वाला. आप दोनों में ही सही दिखने वाली सेल्फी ले सकते हैं या सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में छोटा सा बदलाव करना होगा. इस सेटिंग के बाद आप जब वीडियो या फोटो लेंगे तो उसमें आपके पीछे लिखे सभी शब्द सीधे नजर आएंगे.
iPhone यूजर्स के लिए
फोन की सेटिंग्स में जाएं
नीचे स्क्रॉल करके Camera पर जाएं
वहां Mirror Front Camera या Mirror Front Photos का ऑप्शन होगा, उसे Off कर दें
अब सेल्फी सही आएगी. सबकुछ सीधा दिखेगा, उल्टा नहीं.
Android यूजर्स के लिए
कैमरा ऐप खोलिए
सेल्फी मोड में सेटिंग्स ढूंढिए
वहां Mirror Selfie, Flip Selfie, या Save as Previewed जैसा ऑप्शन होगा.
उस ऑप्शन को Off कर दें.
लैपटॉप या कंप्यूटर पर समाधान (Webcams)
कुछ जरूरी सामान्य टिप्स
कई बार कैमरा प्रीव्यू में फोटो उल्टी दिखती है, लेकिन सेव सही होती है. तो जरूरी है कि आप सेव हुई फोटो को एक बार जरूर देख लें.
अगर कोई Mirror ऑप्शन नहीं है, तो Snapseed, PicsArt, Photoshop जैसे ऐप से फोटो को फ्लिप कर सकते हैं.
आप चाहें तो Open Camera (Android) या ProCamera (iOS) जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihometechसेल्फी में उल्टा दिखता है पीछे लिखा नाम? तो ऑफ कर लीजिए एक बटन, सब दिखेगा सीधा
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News