बड़े काम का है AC से न‍िकलने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी

Must Read

Last Updated:May 01, 2025, 18:04 ISTAC से न‍िकलने वाले पानी को अगर आप ऐसे ही बहा देते हैं तो आपको ये लेख पढ़ने के बाद अफसोस होगा. क्‍योंक‍ि ज‍िस एसी के पानी को आप वेस्‍ट समझकर फेक देते हैं, उसका दरअसल, आप कई तरह से इस्‍तेमाल कर सकते हैं. यहां जान‍…और पढ़ेंAC से न‍िकलने वाले पानी का इस्‍तेमाल कैसे करें हाइलाइट्सAC के पानी का पौधों में उपयोग करें.घर और कार की सफाई के लिए AC का पानी उपयोगी.AC का पानी इंवर्टर बैटरी में डाल सकते हैं.What can AC water be used for? : गर्मी अपने चरम पर आ चुकी है, ऐसे में आपने AC का इस्‍तेमाल शुरू कर द‍िया होगा. लेक‍िन AC से जो वेस्‍ट पानी न‍िकलता है, उसका आप क्‍या करते हैं? फेक देते होंगे, है न? लेक‍िन अगर मैं कहूं क‍ि AC से न‍िकलने वाला पानी बडे ही काम का होता है तो आपको हैरानी होगी. जी हां, AC से न‍िकलने वाला पानी दरअसल, बेकार नहीं होता. आप उसे कई चीजों में इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

पहले तो आपको बता दें क‍ि AC से न‍िकलने वाले पानी को कंडेंसेट (condensate) कहा जाता है. हालांक‍ि ये पीने के ल‍िए सुरक्ष‍ित नहीं है, लेक‍िन पीने के अलावा इसे कई तरह से यूज कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं क‍ि AC से न‍िकलने वाले पानी को आप घर में क‍िस तरह यूज कर सकते हैं.

AC से न‍िकलने वाले पानी को कैसे यूज करें ?1. पौधों में पानी डालने के ल‍िए :AC वाला पानी साफ होता है और ये नॉन-सलाइन पानी होता है, जो पौधों के ल‍िए अच्‍छा हो सकता है.

2. घर की सफाई के ल‍िए :आप AC के पानी को घर, कार, ख‍िडक‍ियां आद‍ि साफ करने के ल‍िए इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

3. इंवर्टर बैटरी में :AC के पानी को इंवर्टर बैटरी में डालने के ल‍िए भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

4. टॉयलेट में इस्‍तेमाल करें : एसी के पानी को आप टाॅयलेट साफ करने के ल‍िए या बाथरूम साफ करने के ल‍िए भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

इस बात का भी ध्‍यान रखना जरूरी AC के पानी को आप साफ-सफाई के ल‍िए यूज कर सकते हैं, लेक‍िन इसे पीने के ल‍िए या खाना बनाने के ल‍िए इस्‍तेमाल नहीं कर सकते. इस पानी का इस्‍तेमाल नहाने या स‍िर धोने के ल‍िए भी न करें. क्‍योंक‍ि इसमें बैक्‍टीर‍िया या संक्रामक कीटाणु हो सकते हैं. दरअसल, एसी का पानी ज‍िस फॉयल से ग‍िरता है, वह साफ नहीं होता है. ऐसे में उसमें कीटाणुओं के पनपने का डर रहता है. इसल‍िए अगर आप एसी के पानी से नहाने का जोख‍िम उठाते हैं तो स्‍क‍िन से संबंध‍ित संक्रामक रोक हो सकते हैं.
Location :New Delhi,Delhihometechबड़े काम का है AC से न‍िकलने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -