1 टन का AC लें या 1.5 टन का? घर की कूल‍िंग के ल‍िए कौन है बेस्‍ट जान लें; वरना गर्मी में पड़ेगा पछताना

Must Read

Last Updated:March 17, 2025, 12:01 ISTघर के ल‍िए एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले ये जान लें क‍ि आपके घर के ल‍िए 1 टन का एसी ठीक रहेगा या 1.5 टन का. घर के ल‍िए बेहतर कौन है? कहीं ऐसा न हो क‍ि प्रचंड गर्मी आने पर आपको अपने फैसले पर पछतावा …और पढ़ेंAC खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें हाइलाइट्स1 टन AC 120-140 वर्ग फीट के कमरों के लिए उपयुक्त है.1.5 टन AC 150-180 वर्ग फीट के कमरों के लिए बेहतर है.गर्म और चिपचिपे मौसम में 1.5 टन AC अधिक प्रभावी है.How to Choose Best AC for Home: गर्मी ने अब दस्‍तक दे दी है और धीरे-धीरे तापमान को बढ़ते हुए आप महसूस भी कर रहे होंगे. ऐसे में गर्मी पूरी तरह से चरम पर पहुंचने से पहले आप अगर AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये समझदारी का फैसला है, क्‍योंक‍ि फि‍लहाल अमेजन, फ्ल‍िपकार्ट, क्रोमा, व‍िजय सेल्‍स आद‍ि सभी ईकॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर अच्‍छी खासी छूट चल रही है. लेक‍िन आपको AC कौन सी और कैसी खरीदनी है, ये सबसे पहले तय कर लें. खासतौर से AC अगर घर के ल‍िए खरीद रहे हैं तो ये जानना जरूरी है क‍ि आपके कमरे (best ac for home bedroom) के ल‍िए 1 टन या 1.5 टन में से कौन सा एसी खरीदना है.

एसी खरीदने से पहले ज्‍यादातर लोगों के मन में ये उलझन रहती है क‍ि 1 टन वाला AC लूं या 1.5 टन वाला. ये फैसला स‍िर्फ इस बात पर न‍िर्भर नहीं करता क‍ि आपके रूम का साइज कि‍तना है. बल्‍क‍ि इससे भी फर्क पड़ता है क‍ि आप ज‍िस जगह रह रहे हैं, वहां वातावरण में नमी ज्‍यादा है या कम. इसके साथ ही दोपहर में सूरज की रोशनी सीधे कमरे में आती है या छांव रहती है. तो, सवाल अब भी वहीं है क‍ि क्या आपको 1.5 टन का एसी लेना चाह‍िए या 1 टन वाला AC काफी है? आइये जानते हैं.

1 टन का एसी या 1.5 टन का, कौन है बेस्‍ट च्‍वाइस ?ये फैसला कई बातों पर न‍िर्भर करता है. जैसे क‍ि कमरे का साइज, क्‍लाइमेट और ब‍िजली आद‍ि पर. आइये इन सभी बातों को ध्‍यान में रखते हुए जानते हैं क‍ि क‍ितने वजन वाला एसी आपके कमरे के ल‍िए ठीक रहेगा.

कमरे का साइज:एयर कंडीशनर की कूलिंग क्षमता टन में मापी जाती है और यह जगह के आकार से जुडी होती है. 1-टन AC आमतौर पर 120-140 वर्ग फीट तक के कमरों के लिए काफी होता है. वहीं 150-180 वर्ग फीट के बीच के कमरों के लिए 1.5-टन AC ठीक रहता है.

क्‍लाइमेट कैसा है:अगर आप बहुत अध‍िक गर्म या च‍िपच‍िप मौसम वाले क्षेत्र में रहते हैं या अगर आपके कमरे में खराब इन्सुलेशन है, तो 1.5-टन AC खरीदना ज्‍यादा ठीक रहेगा.

एनर्जी क‍ितनी लग रही :आमतौर पर, 1-टन AC 1.5-टन AC की तुलना में कम बिजली की खपत करता है. हालांकि, ये रेट‍िंग पर भी न‍िर्भर करता है. क्योंकि हाई रेटेड मॉडल क्षमता की परवाह किए बिना बेहतर एनर्जी एफ‍िश‍िएंसी देते हैं.

पर्सनली क्‍या चाहते हैं:कुछ लोग तेजी से कूलिंग चाहते हैं. इसल‍िए छोटे कमरों के लिए भी अधिक पावरफुल AC यूनिट पसंद करते हैं. अगर आप कमरे में तुरंत ठंडक को प्रायोर‍िटी देते हैं या आपकी आवश्यकताएं ऐसी हैं, ज‍िसमें जल्‍दी कूल‍िंग चाह‍िए तो 1.5 टन का एसी अधिक उपयोगी होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 12:01 ISThometech1 टन का AC लें या 1.5 टन का? घर की कूल‍िंग के ल‍िए कौन है बेस्‍ट जान लें; वरना

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -