Last Updated:April 11, 2025, 08:24 ISTAir Purifier AC: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की समस्या के चलते एयर प्यूरीफायर एयर कंडीशनर की मांग बढ़ रही है. ये एसी कमरे को ठंडा करने के साथ हवा को भी साफ करते हैं. इनकी कीमत 45000 से 60000 रुपए तक है.X
एयर प्यूरीफायर एसी की बढ़ रही है मांगहाइलाइट्सएयर प्यूरीफायर एसी कमरे को ठंडा और प्रदूषण मुक्त करेगा.दिल्ली एनसीआर में एयर प्यूरीफायर एसी की मांग बढ़ी.एयर प्यूरीफायर एसी की कीमत 45000 से 60000 रुपए.नई दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली एनसीआर में जितनी भीषण गर्मी पड़ती है, उससे भी ज्यादा लोगों की मुसीबतें प्रदूषण बढ़ाता है. दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स हमेशा 300 या 400 के करीब ही रहता है. सर्दियों में तो प्रदूषण अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है. यही वजह है कि अब मार्केट में एयर प्यूरीफायर के एयर कंडीशनर आ गए हैं. खास तौर पर दिल्ली एनसीआर के लोग इस साल वही एयर कंडीशनर खरीद रहे हैं, जो एयर प्यूरीफायर है. एयर प्यूरीफायर एयर कंडीशनर को खरीदने के लिए लोगों की अच्छी खासी तादाद बढ़ती जा रही है. दिल्ली एनसीआर में सामान्य एयर कंडीशनर की मांग उतनी नहीं है, जितना प्रदूषण कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर एयर कंडीशनर की है. इस एयर कंडीशनर की खासियत यह है कि यह आपके कमरे को ठंडा करने के साथ ही प्रदूषण को भी कंट्रोल करेगा और आपके कमरे की पूरी हवा को साफ कर देगा. जिस वजह से आपके कमरे के अंदर मौजूद प्रदूषण भी गायब हो जाएगा.
इस साल एयर प्यूरीफायर एसी की मांग
आखिर एयर प्यूरीफायर एयर कंडीशनर क्या है यही जानने के लिए जब हमने दिल्ली एनसीआर के इलेक्ट्रिकल मार्केटिंग सेल मार्केट के श्याम इलेक्ट्रिकल के मालिक अर्जुन खन्ना से बात की, तो उन्होंने बताया कि मार्केट में पिछले साल से एयर प्यूरीफायर एयर कंडीशनर आ गए हैं. पिछले साल उनकी मांग कम थी, लेकिन इस साल उनकी मांग ज्यादा है. बड़ी सी बड़ी कंपनी और ब्रांड भी अब एयर प्यूरीफायर एयर कंडीशनर पर अपना पूरा ध्यान लगा रहे हैं और एयर प्यूरीफायर एयर कंडीशनर का ही आने वाला वक्त है, क्योंकि जिस तरह से दिल्ली एनसीआर समेत पूरे देशभर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, उसे देखते हुए लोग अब सामान्य एसी के बजाय एयर प्यूरीफायर एयर कंडीशनर अपने घर में लगाना पसंद कर रहे हैं.
इतनी है एयर प्यूरीफायर एसी की कीमत
अर्जुन खन्ना ने बताया कि एयर प्यूरीफायर एयर कंडीशनर की कीमत सामान्य स्प्लिट एसी और विंडो एसी से ज्यादा है. उनकी शुरुआती कीमत ही 45000 रुपए से शुरू है और 60 हजार रुपए तक गई है. एयर प्यूरीफायर एयर कंडीशनर की खासियत यह है कि यह आपके कमरे के पूरे प्रदूषण को कंट्रोल कर देगा. आसपास का वातावरण भी शुद्ध कर देगा और आपके कमरे को ठंडा करने के साथ ही आप एक शुद्ध वातावरण में रह सकते हैं. आने वाले वक्त में एयर प्यूरीफायर एयर कंडीशनर ऑफिस, घर और हर जगह आपको लगे हुए मिल सकते हैं, क्योंकि इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
Location :Delhi,Delhi,DelhiFirst Published :April 11, 2025, 08:22 ISThometechआ गया गजब का AC…. कमरे को ठंडा करने के साथ पॉल्यूशन को कर देगा छूमंतर
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News