Image Source : FILE
भारतीय निर्वाचन आयोग, सी विजिल ऐप
Delhi Election 2025 का बिगुल बज चुका है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले महीने 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को चुनवा के नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा करते समय चुनाव आयुक्त ने दिल्ली की जनता को गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए आग्रह किया है। साथ ही, उन्हें बताया कि जनता के हाथों में एक ऐसा ‘हथियार’ होगा, जिसके जरिए वे चुनाव में होने वाली गड़बड़ी को तुरंत रोक सकते हैं।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि हर वोटर के हाथ में मौजूद ये ‘हथियार’ यानी स्मार्टफोन प्रचार के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने में मदद करेगा। जनता इसका इस्तेमाल करके हमें इसकी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, इस हथियार के जरिए चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की भी शिकायत ऑनलाइन की जा सकेगी।
कैसे करें रिपोर्ट?
चुनाव आयोग ने CVIGIL ऐप कुछ समय पहले लॉन्च किया है, जिसके जरिए वोटर चुनाव प्रचार के दौरान होने वाली गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉइड और iOS यूजर प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर जा सकते हैं।
ऐप डाउनलोड करने के बाद CIVIL ऐप वोटर से उनकी कुछ जानकारियां लेगा, जिनमें नाम, पता (राज्य और जिला के नाम से साथ विधानसभा की डिटेल्स शामिल है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप का होमपेज ओपन होगा, जहां वोटर्स को नीचे स्क्रॉल करने पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
यहां आचार संहिता उल्लंघन से लेकर पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान होने वाली गड़बड़ी आदि को रिपोर्ट कर सकते हैं।
ऐप में लॉग-इन करने के बाद अपनी शिकायत दर्ज करें और इसके बाद सबूत के तौर पर ऑडियो या वीडियो को अपलोड करना होगा।
चुनाव आयोग का कहना है कि इस ऐप पर की गई शिकायत पर 100 घंटों के अंदर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग के इस ऐप पर जिस एरिया में शिकायत दर्ज की जाएगी, वहां के मौजूदा मजिस्ट्रेट तक ऐप के माध्यम से शिकायत पहुंचेगी। इसके बाद अपराध के लिए सजा दी जाएगी।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News