Cyber Fraud Cases in India: देश में साइबर अपराधियों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 के शुरुआती 9 महीने में साइबर धोखाधड़ी के चलते भारतीय नागरिकों को 11,333 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में लगभग 12 लाख साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम (CFCFRMS) के आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि 12 लाख से ज्यादा साइबर क्राइम के मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों से सबसे ज्यादा धोखाधड़ी की गई है. इन 12 लाख शिकायतों में 2.28 लाख शिकायतें शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी हुई थीं. इससे लोगों को 4,636 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
शुरुआती 9 महीनों में डिजिटल अरेस्ट की 63,481 शिकायतेंसाल 2024 के शुरुआती 9 महीनों में डिजिटल अरेस्ट की 63,481 शिकायतें मिली हैं, जिनसे 1,616 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इससे पहले पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में लोगों को डिजिटल अरेस्ट के बारे में जागरूक किया था. उन्होंने कहा था कि कोई भी सरकारी एजेंसी जांच के लिए फोन या वीडियो कॉल के जरिए किसी व्यक्ति से संपर्क नहीं करती है.
इन तरीकों से लूटते हैं स्कैमर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर फ्रॉड निवेश और नौकरी, तुरंत लोग, डिजिटल अरेस्ट, डेटिंग, फर्जी गेमिंग ऐप और सेक्सटॉर्शन जैसे तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. CFCFRMS के पास 2023 में साइबर अपराधों से संबंधित 11,31,221, 2022 में 5,14,741 और 2021 में 1,35,242 शिकायतें आई थीं. वहीं, इस साल की पहली तिमाही में केवल डिजिटल अरेस्ट के चलते लोगों ने 120.3 करोड़ रुपये गंवाए हैं. बता दें कि डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स रोज नए नए तरीके अपना रहे हैं और लोगों को लूट रहे हैं. हालांकि, साइबर पुलिस इसे रोकने का पूरा प्रयास कर रही है और लोगों को जागरुक भी कर रही है.
कमाल है Gmail का ये फीचर! मिस नहीं होगी जरूरी ई-मेल, तुरंत ऑन कर लीजिए ये सेटिंग
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News