आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) तेजी से पूरी दुनिया को बदल रही है. अब AI चैटबॉट का यूज बढ़ गया है और चीन में तो लड़कियां इसके प्यार में पागल हो रही हैं. दरअसल, यहां लड़कियां एक खास AI चैटबॉट से अपने बॉयफ्रेंड जैसा बर्ताव करती हैं और इसके लिए हर महीने मोटा पैसा खर्च कर रही हैं. आइए आज इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
“लव एंड डीपस्पेस” के प्यार में पागल हुईं लड़कियां
दरअसल, चीन में पिछले साल जनवरी में एक नया डेटिंग सिम्यूलेशन गेम “लव एंड डीपस्पेस” लॉन्च हुआ था. इसे शंघाई की कंपनी पेपर गेम्स ने डेवलप किया है. इसमें AI और वॉइस रिकग्नेशन का यूज कर पांच कैरेक्टर बनाए गए हैं, जो फोन कॉल्स का जवाब दे सकते हैं और चैटिंग कर सकते हैं. यह गेम अभी चीनी, जापानी, कोरियाई और इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है. इसके करीब 60 लाख मंथली एक्टिव यूजर है. यह गेम इतना लोकप्रिय हुआ है कि इसके फाउंडर की संपत्ति अरबों रुपये में पहुंच गई है.
लाखों रुपये खर्च कर चुके यूजर्स
इस गेम के अधिकतर प्लेयर चीन के हैं और कुछ यूजर्स अमेरिका और दूसरे देशों से भी हैं. ये प्लेयर पैसे देकर गेमप्ले अनलॉक करते हैं और फिर अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड से बात करते हैं. ये कैरेक्टर्स अपने प्लेयर्स के साथ फ्लर्ट करते हैं और उन्हें खाने के सुझाव आदि भी देते हैं. यह गेम चीन में कई बार सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले चार्ट में सबसे ऊपर पहुंच चुका है. कई यूजर्स ने बताया कि अब तक वो इस गेम पर 4 लाख रुपये से अधिक खर्च कर चुके हैं.
Apple ने भी दिखाया था इसमें इंटरेस्ट
टेक दिग्गज Apple ने भी इस गेम में इंटरेस्ट दिखाया था. दरअसल, कंपनी ने इस गेम को अपने विजन प्रो डिवाइस में लाने का विचार बनाया था. इसके लिए Apple के सीईओ टिम कुक पिछले साल शंघाई में पेपर गेम्स के ऑफिस में भी आए थे. यह गेम प्लेयर्स और कैरेक्टर के बीच मजबूत इमोशन रिश्ता बनाता है, जिससे लोग इसे ज्यादा लंबे समय तक खेलते हैं और इसके लिए पैसे भी चुकाते हैं.
ये भी पढ़ें-
सुनने की क्षमता कमजोर होने से लेकर कानों में इंफेक्शन तक, नॉइस-कैंसलिंग हेडफोन के हैं कई नुकसान, ऐसे रहें सेफ
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News