Last Updated:July 15, 2025, 19:10 ISTDelivery Robot: चीन में डिलीवरी रोबोट अब मेट्रो में सामान के साथ सफर करेंगे. यह परियोजना दुनिया में अपनी तरह की पहली परियोजना है. इससे चीन के शेन्ज़ेन शहर में 100 से अधिक दुकानों तक सामान पहुंचाने के लिए रोबोट …और पढ़ेंचीन में डिलीवरी रोबोट अब मेट्रो में सामान के साथ सफर करेंगे.(Image: Social Media)शेन्जेन. पूरी दुनिया में रोबोट कई तरह के कामों में लगे हुए हैं. रोबोट फैक्ट्रियों से लेकर सर्जरी तक के कई काम कर रहे हैं. मगर उनको खुद ब खुद मेट्रो ट्रेन की सवारी करके सामान को किसी स्टोर तक पहुंचाते हुए शायद ही किसी ने देखा होगा. अब चीन में इस कारनामे को संभव करके दिखाया गया है. दक्षिणी चीन के महानगर शेन्जेन में सबवे ट्रेनों में सोमवार को रोबोटों का एक बेड़ा सवारी करने पहुंचा तो लोगों की जिज्ञासा अपने चरम पर पहुंच गई है. शहर में सबवे सिस्टम के आसपास फैले स्टोरों में सामान भरने के लिए डिलीवरी रोबोटों का एक बेड़ा तैनात किया गया था.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दर्जनों डिलीवरी रोबोटों ने ऑफ-पीक घंटों के दौरान पूरे नेटवर्क में मेट्रो ट्रेनों में सवारी करना शुरू कर दिया है. वे हर स्टेशन पर उतरकर डिलीवरी करने के लिए 7-इलेवन स्टेशन पर पहुंच जाते हैं. यह प्रोजेक्ट दुनिया में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है. यह शेन्जेन में रोबोटों के उपयोग को फैक्ट्री से शहरी जीवन के अन्य हिस्सों में फैलाने को कोशिश की दिशा में नया कदम है. करीब एक मीटर लंबे ये रोबोट चीनी की प्रॉपर्टी दिग्गज वैंके की एक लॉजिस्टिक्स सहायक कंपनी के जरिये संचालित होते हैं. इस का कंपनी शेन्ज़ेन मेट्रो में आंशिक मालिकाना हक है. ये रोबोट ऑटोमेटिक रूप से लिफ्टों में चढ़ने, प्लेटफार्मों में घुसने और बाहर निकलने, ट्रेनों में चढ़ने और शहर भर में 7-इलेवन स्टोर्स तक सामान पहुंचाने में सक्षम हैं.
रोबोटों से स्टेशनों पर हलचल
खबरों में बताया गया कि 41 रोबोटों ने अपने काम के पहले ही दिन मेट्रो स्टेशनों पर हलचल मचा दी. क्योंकि यात्री बोगियों के अंदर कतार में खड़े होकर तस्वीरें लेने के लिए उनके चारों ओर जमा हो गए. बहरहाल यह प्रोजेक्ट केवल एक जनसंपर्क स्टंट नहीं है. इसका मकसद शेन्ज़ेन के मेट्रो स्टेशनों के अंदर खुदरा दुकानों के सामने लंबे समय से चली आ रही एक समस्या को हल करना है.
रोबोट से ढुलाई आसानइस प्रोजेक्ट में शामिल एक 7-इलेवन स्टोर्स के मैनेजर ली यानयान ने बताया कि पहले, डिलीवरी कर्मचारियों को जमीन पर गाड़ी पार्क करनी पड़ती थी, सामान उतारना पड़ता था और फिर उसे हाथ से सबवे स्टेशनों तक पहुंचाना पड़ता था. अब, रोबोट के आने से यह बहुत आसान और सुविधाजनक हो गया है. रोबोट का उपयोग शेन्ज़ेन की मेट्रो सिस्टम में स्थित 100 से अधिक 7-इलेवन स्टोर्स में सामान को फिर से भरने के लिए किया जाएगा.Rakesh SinghRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ेंRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ेंhometechमेट्रो में सफर करने पहुंचे 41 रोबोट, पैसेंजरों में मची खलबली, लगे करने ये काम
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News