ये हैं BSNL के 500 रुपये से सस्ते 3 रिचार्ज प्लान, मिलती है 150 दिनों तक की वैलिडिटी और डेटा

0
14
ये हैं BSNL के 500 रुपये से सस्ते 3 रिचार्ज प्लान, मिलती है 150 दिनों तक की वैलिडिटी और डेटा

कम कीमत में फुल बेनेफिट वाले रिचार्ज प्लान चाहिए तो BSNL का कोई मुकाबला नहीं है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत में छप्परफाड़ फायदों वाले रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. आज हम कंपनी के उन तीन रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानेंगे, जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है, लेकिन इनमें लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा जैसे बेनेफिट मिल रहे हैं.
BSNL का 197 रुपये का प्लान
इस प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यानी 200 रुपये से कम में कंपनी दो महीनों से अधिक की वैलिडिटी दे रही है. इस प्लान के अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पहले 18 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. यूजर देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं. इसके अलावा शुरुआती 18 दिनों तक डेली 2GB डेटा और 100 SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं. 
BSNL का 199 रुपये का प्लान
BSNL ग्राहक महज दो रुपये अतिरिक्त चुकाकर महीनेभर के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का बेनेफिट ले सकते हैं. दरअसल, BSNL के 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इस दौरान यूजर्स फ्री कॉलिंग और रोजाना 2GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही रोजाना 100 SMS का फायदा भी मिल रहा है. 
BSNL का 397 रुपये का प्लान
BSNL का यह प्लान पूरे 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी यूजर्स को 5 महीनों तक वैलिडिटी को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ इस प्लान में शुरुआती 30 दिनों तक कंपनी फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS दे रही है. यानी शुरुआती एक महीने तक यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS समेत सारे फायदे दे रहा है. इसके बाद यह आपके कनेक्शन को एक्टिव रखेगा. 

मोबाइल से 72 घंटे की दूरी बेहतर कर सकती है मूड, दिमाग पर होते हैं कई सकारात्मक प्रभाव, रिसर्च में चला पता

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here