Image Source : FILE
चैटजीबीटी, घिबली
ChatGPT के हाल में रिलीज हुए Ghibli स्टाइल इमेज जेनरेशन फीचर को सोशल मीडिया यूजर्स ने हाथों-हाथ ले लिया। इस ट्रेंड की वजह से पिछले दिनों ChatGPT का सर्वर ठप होगा। कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन को यूजर्स से संयम बरतने की अपील की गई। अपने अपील में सैम ने एक ऐसी बात कह दी, जिसनें दुनियाभर के प्रयावरणविदों की चिंता बढ़ा दी है। जेनरेटिव एआई हमारे काम को तो आसान बना रहा है, लेकिन इसकी वजह से प्रयावरण को बड़ा खतरा भी है।
सैम ऑल्टमैन ने लोगों से ChatGPT पर Gibli Style इमेज बनाने में संयम बरतने की अपील की गई। साथ ही, यूजर्स से कहा कि यह काफी उत्साहवर्धक है कि लोग ChatGPT के जरिए इमेज क्रिएट कर रहे हैं, लेकिन हमारे GPU यानी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स पिघल रहे हैं। Ghibli स्टाइल इमेज की लोकप्रियता की वजह से कंपनी ने फ्री यूजर्स के लिए इमेज जेनरेशन के लिए डेली लिमिट सेट कर दी। फ्री यूजर्स एक दिन में केवल 3 इमेज ही जेनरेट कर पाएंगे।
खर्च होती है कई LED बल्ब के बराबर बिजली
क्या आप जानते हैं कि AI टूल के जरिए एक इमेज जेनरेट करने में कितनी बिजली खर्च होती है? अगर, आपको नहीं पता तो हम बता दें कि एक Ghibli स्टाइज इमेज जेनरेट करने में 60W के बल्ब को करीब 3.25 मिनट तक जलाने जितना बिजली खर्च होता है। आम तौर पर टेक्स्ट जेनरेट करने के मुकाबले इमेज क्रिएट करने में 10 गुना ज्यादा बिजली की खपत होगी।
रिपोर्ट की मानें तो AI के जरिए Ghibli स्टाइल वाली एनिमेटेड इमेज क्रिएट करने में 2.5W से लेकर 3.5W प्रति घंटा की दर से बिजली की खपत होती है। इतनी बिजली में आप अपने स्मार्टफोन को 50% तक चार्ज कर सकते हैं। इमेज को प्रोसेस करने के लिए बड़े डेटा सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें GPU लगे हैं। GPU को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये डेटा को प्रोसस कर सकते हैं। फुल लोड पर डेटा सेंटर में लगे GPU 700W तक बिजली की खपत कर सकते हैं।
बिजली के अलावा इन GPU को ठंडा रखने के लिए लाखों लीटर पानी की भी बर्बादी होती है। AI के जरिए तैयार किए गए एक इमेज में लगभग 1 ट्रिलियन फ्लोटिंग प्वाइंट (FLOP) ऑपरेशन की जरूरत होती है। एआई के जरिए टेक्स्ट ऑपरेशन में हाई एंड AI एक्सीलरेटर को 100 बिलियन FLOP क्रिएट करना होगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News