Image Source : FILE
ओपन एआई, गूगल क्रोम
ChatGPT बनाने वाली कंपनी बड़ा खेल करने वाली है। OpenAI ने दुनिया के सबसे बड़े ब्राउजर को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। कंपनी में ChatGPT का काम देखने वाले चीफ निक टर्ले ने गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम को खरीदने का प्लान बनाया है। हाल ही में गूगल क्रोम को खरीदने को लेकर पूछे गए सवाल पर निक ने हामी भरते हुए कहा कि अन्य कंपनियों की तरह OpenAI भी इसे खरीदना चाहेगा।
Google पर चल रहा एंटी ट्रस्ट ट्रायल
Google की पैरेंट कंपनी Alphabet पर अमेरिका में मोनोपोली को लेकर एंटी-ट्रस्ट ट्रायल चल रहा है, जिसमें टेक कंपनी पर सर्च मार्केट में मोनोपोली करने का आरोप लगा है। इस ट्रायल का फैसला सुनाते हुए जस्टिस अमित गुप्ता ने कहा है कि गूगल को अगस्त तक अपने बिजनेस प्रैक्टिस को मोडिफाई कर लेना चाहिए। वहीं, जस्टिस डिपार्टमेंट गूगल से अपने वेब ब्राउजर बिजनेस को अलग करने पर दबाब बना रहा है।
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, निक टर्ले को जस्टिस डिपार्टमेंट ने गूगल पर तीन सप्ताह तक चलने वाले इस ट्रायल में अल्फाबेट द्वारा अपने बिजनेस में क्या बदलाव करना चाहिए, इसे लेकर प्रतिक्रिया देने के लिए बुलाया था। इस समय गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम में ChatGPT का एक्सटेंशन उपलब्ध है, जिसे यूजर्स डाउनलोड करके OpenAI के इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जा सकता है। निक टर्ले ने कहा कि अगर OpenAI को क्रोम में इंडिग्रेट किया जाएगा तो यह एक बेहतर प्रोडक्ट बन सकता है।
ChatGPT का बेहतर एक्सपीरियंस
निक ने सवाल का जबाब देते हुए कहा कि क्रोम ब्राउजर के साथ ChatGPT के इंटिग्रेशन से यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिल सकता है। अगर, ऐसा संभव हो पाया तो यूजर को पता लग सकेगा कि AI का रियल एक्सपीरियंस कैसा होता है। इस समय OpenAI के लिए सबसे बड़ा चैलेंज डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर है। कंपनी ने इसके लिए एप्पल के साथ साझेदारी की है ताकि iPhone में चैटजीपीटी का इंटिग्रेशन किया जा सकता है। हालांकि, Android स्मार्टफोन के लिए ऐसा नहीं हो पाया है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News