OpenAI का लोकप्रिय एआई चैटबॉट ChatGPT मंगलवार को अचानक दुनिया भर में डाउन हो गया, जिससे करोड़ों यूज़र्स परेशान हो गए. अमेरिका, यूरोप, एशिया और भारत समेत कई देशों के यूज़र्स ने शिकायत की कि उन्हें ‘Network error’ या ‘Too many concurrent requests’ जैसे मैसेज दिखाई दे रहे हैं.
Downdetector के आंकड़ों के मुताबिक
82% यूज़र्स को ChatGPT में दिक्कत आई,
12% को वेबसाइट पर समस्या हुई,
जबकि 6% यूज़र्स को ऐप में परेशानी का सामना करना पड़ा.
OpenAI की स्टेटस पेज पर भी इस समस्या की पुष्टि हुई है. कंपनी ने बताया कि फिलहाल ‘degraded performance’ चल रही है और तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है. OpenAI ने कहा है कि वे इस समस्या का कारण पहचान चुके हैं और उसे जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि अभी तक सेवा पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है.
क्यों डाउन हुआ ChatGPT?
हालांकि OpenAI ने समस्या की ठोस वजह नहीं बताई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसके पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं:
बढ़ी हुई डिमांड – हाल के दिनों में ChatGPT की लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, खासकर इसके नए फीचर्स जैसे Ghibli-स्टाइल इमेज जनरेशन और रियल-टाइम वॉइस मोड के कारण।
सर्वर पर भारी लोड – एक साथ लाखों यूज़र्स के जुड़ने से सर्वर पर अत्यधिक दबाव पड़ा, जिससे सिस्टम या तो धीमा हो गया या पूरी तरह ठप हो गया.
तकनीकी खराबी – संभव है कि किसी सॉफ़्टवेयर बग, गलत अपडेट, या अन्य तकनीकी समस्या की वजह से यह आउटेज हुआ हो.
कनेक्टिविटी इशूज़ – इंटरनेट या सर्वर के बीच कनेक्टिविटी में गड़बड़ी भी इस तरह की समस्या का कारण बन सकती है.
क्या पहले भी ऐसा हुआ है?
जी हां, इस महीने में यह दूसरी बार है जब ChatGPT डाउन हुआ है. इससे पहले भी इसी तरह की दिक्कतों का सामना यूज़र्स को करना पड़ा था.
यूज़र्स की चिंता
ChatGPT के इस बार-बार डाउन होने से यूज़र्स में भविष्य की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठने लगे हैं, खासकर तब जब यह टूल अब सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि व्यवसाय, शिक्षा, और कंटेंट निर्माण जैसे कई क्षेत्रों में उपयोग हो रहा है.
OpenAI का कहना है कि वे सर्विस को जल्द से जल्द सामान्य करने में लगे हुए हैं। तब तक यूज़र्स को धैर्य रखने और स्टेटस पेज पर अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News