क्या आपके Smartphone में भी है Candy Crush Saga और Tinder? तो हो जाइए सावधान, रिपोर्ट में हुआ ड

Must Read

Candy Crush Saga and Tinder App: स्मार्टफोन की खासियत उनके ऐप्स और गेम्स की बड़ी रेंज है, लेकिन यही ऐप्स और गेम्स आपकी Privacy के लिए खतरा बन सकते हैं. 404 मीडिया की 9 जनवरी को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, लोकेशन डेटा ब्रोकिंग कंपनी Gravy Analytics में डेटा लीक का मामला सामने आया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ लोकप्रिय ऐप्स यूजर्स की रीयल-टाइम लोकेशन ट्रैक कर रहे हैं.
लीक हो रहा डेटा
हालांकि इस डेटा लीक की पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन हैकर द्वारा प्रकाशित सैंपल डेटा में Candy Crush Saga और Tinder जैसे ऐप्स शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हैकर ने ग्रेवी एनालिटिक्स के सर्वर (जो Amazon Cloud प्लेटफॉर्म पर थे) से कई टेराबाइट्स उपभोक्ता डेटा चुरा लिया. यह कंपनी उपभोक्ता डेटा का बड़ा संग्रह रखती है.
यह घटना तब सामने आई जब Federal Trade Commission (FTC) ने ग्रेवी एनालिटिक्स और उसकी सहायक कंपनी Venntel पर उपयोगकर्ताओं की सहमति के बिना उनका लोकेशन डेटा बेचने पर प्रतिबंध लगाया. लीक हुए डेटा में 3 करोड़ से अधिक लोकेशन पॉइंट्स का उल्लेख है, जिसमें White House, Kremlin, Vatican City और विभिन्न सैन्य ठिकानों की जानकारी भी शामिल है.
Data Brokers कैसे काम करते हैं?
ग्रेवी एनालिटिक्स जैसी कंपनियां अक्सर ऐप्स से सीधे डेटा नहीं लेतीं. वे विज्ञापन एजेंसियों के साथ काम करके या खुद विज्ञापन एजेंसी बनकर एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसों से उपयोगकर्ता डेटा प्राप्त करती हैं.
अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखने के उपाय
यदि आपका डेटा लीक हो चुका है, तो इसे रोक पाना मुश्किल है. लेकिन भविष्य में इसे सुरक्षित रखने के लिए. ऐप इंस्टॉल करते समय अनावश्यक अनुमतियों (permissions) को बंद कर दें. यदि आप iPhone उपयोग करते हैं, तो हमेशा “Ask Apps Not to Track” फीचर का उपयोग करें.

BSNL के नए प्लान ने बढ़ा दी Jio की टेंशन! बेहद कम कीमत में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें बेनिफिट्स

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -