क्या ChatGPT कैंसर का पता लगा सकता है? यहां जानें पूरी जानकारी

Must Read

ChatGPT: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अब सिर्फ टेक्नोलॉजी या चैटिंग तक सीमित नहीं रहा. हाल ही में कुछ लोगों ने दावा किया है कि ChatGPT जैसे AI टूल ने उनकी गंभीर बीमारियों की पहचान में अहम भूमिका निभाई वो भी तब, जब डॉक्टर भी सही निदान नहीं कर पाए थे.
AI की मदद से कैंसर का लगाया पता
अमेरिका की रहने वाली लॉरेन बैनन ने बताया कि साल 2024 की शुरुआत में उन्हें उंगलियां मोड़ने में तकलीफ होने लगी. डॉक्टरों ने इसे ‘रुमेटॉइड अर्थराइटिस’ बताया. इसके बाद उन्हें तेज पेट दर्द और एक महीने में लगभग 6 किलो वजन कम हो गया. डॉक्टरों ने इसे एसिडिटी से जुड़ी समस्या बताया.
लेकिन लॉरेन को संतुष्टि नहीं हुई और उन्होंने ChatGPT से राय ली. AI ने उन्हें संकेत दिया कि यह “हाशिमोटो डिज़ीज़” हो सकती है, एक ऑटोइम्यून बीमारी जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा सिस्टम थायरॉइड ग्रंथि पर हमला करने लगती है. हालांकि उनके डॉक्टर ने इस आशंका को नकार दिया क्योंकि परिवार में ऐसी कोई बीमारी पहले नहीं थी. बावजूद इसके, लॉरेन ने टेस्ट की जिद की. थायरॉइड का अल्ट्रासाउंड करवाने पर गले में दो कैंसरस गांठें पाई गईं.
बैनन का कहना है कि अगर वह सिर्फ डॉक्टरों की सलाह पर चलतीं तो कैंसर शायद गले से शरीर के अन्य हिस्सों में फैल चुका होता. उन्होंने साफ कहा कि ChatGPT ने उनकी जान बचाई.
AI ने बताया ब्लड कैंसर
इसके अलावा पेरिस की एक 27 वर्षीय महिला ने बताया कि साल 2024 की शुरुआत में उन्हें रात के समय पसीना आना और त्वचा में लगातार खुजली की समस्या हो रही थी. डॉक्टरों ने कई टेस्ट किए, मगर कोई गंभीर बीमारी सामने नहीं आई. जब महिला ने ChatGPT से सलाह ली तो AI ने संकेत दिया कि यह रक्त कैंसर (ब्लड कैंसर) हो सकता है.
कई महीनों बाद जब महिला को थकान और सीने में दर्द बढ़ने लगा तो उन्होंने फिर से डॉक्टरों से जांच करवाई. स्कैन रिपोर्ट में उनके फेफड़े के पास एक बड़ा ट्यूमर मिला. बाद में उन्हें हॉजकिन लिम्फोमा (एक प्रकार का ब्लड कैंसर) डायग्नोज़ किया गया. वही बीमारी जिसका संकेत AI ने बहुत पहले दे दिया था.
हालांकि ChatGPT जैसे AI टूल्स मेडिकल प्रोफेशनल्स का विकल्प नहीं हैं लेकिन ये शुरुआती जानकारी और संभावित बीमारियों को समझने में एक उपयोगी सहायक साबित हो सकते हैं.

20,000 से कम में मिल रहे हैं ये 5 धमाकेदार स्मार्टफोन! 7000mAh की तगड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी जबरदस्त परफॉर्मेंस गारंटी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -