Last Updated:April 03, 2025, 23:51 ISTbiet jhansi news: बुंदेलखंड वैसे तो तमाम चीजों में पिछड़ा है लेकिन यहां एक से बढ़कर एक चीजें होती रहती हैं. अब यहां के बीआईईटी के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने….मॉडल का फोटो झांसी: घर या अस्पताल में मरीजों को समय पर दवा देना एक जिम्मेदारी भरा काम होता है. अक्सर यह देखा जाता है कि कई बार लोग मरीजों को समय पर दवा देना भूल जाते हैं. इससे मरीज को काफी नुकसान हो जाता है. इस समस्या को हल करने के लिए इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने एक खास डिवाइस बनाया है. इस डिवाइस से बड़े-बुजुर्गों के समय पर दवा लेने के लिए परिजनों को चिंता नहीं करनी होगी. दवा का समय होते ही बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईईटी) के छात्रों का बनाया स्मार्ट मेडिसिन बॉक्स आवाज लगा कर याद दिलाएगा. पांच मिनट तक दवा न लेने पर यह परिजन को मैसेज भी कर देगा.दवा देने के लिए करेगा अलर्टइलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों आकाश पाल, शुभम पांडेय और नमन वर्मा ने यह डिवाइस बनाया है. विभाग के शिक्षक प्रो. दीपक नगरिया के निर्देशन में इस डिवाइस को बनाया गया है. प्रो नगरिया ने बताया कि अक्सर बुजुर्ग समय पर दवा लेने भूल जाते हैं या दवा लेने अथवा नहीं लेने को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. इसका निदान करने के लिए यह स्मार्ट बॉक्स बनाया गया है.
हर पांच मिनट पर देगा अलर्टस्मार्ट मेडिसिन बॉक्स को बनाने वाले छात्रों ने बताया कि इसमें दवा लेने का समय फीड करना होगा. दवा लेने का समय होते ही इसमें लगी लाइट चमक उठेगी. इसके साथ ही दवा लेने के लिए आवाज भी लगाएगा. इसमें बने चार चैंबरों में से यदि पांच मिनट तक स्मार्ट मेडिसिन बॉक्स से दवा नहीं निकाली जाती तो यह तुरंत संबंधित व्यक्ति को मैसेज भेज देगा. यह बॉक्स उन लोगों के लिए काफी मददगार होगा जो अपने घर में मरीजों को समय पर दवा देना भूल जाते हैं.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :April 03, 2025, 23:51 ISThometechबुंदेलखंड: बीआईईटी युवाओं ने बनाया ऐसा बॉक्स, समय पर दिलाएगा दवाई की याद
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News