Budget 2025 आज होगा पेश, Smartphone और इन प्रोडक्ट्स के सस्ते होने की उम्मीद

Must Read

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी. इसमें स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स खरीदने वाले लोगों को कुछ राहत दी जा सकती है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार इंपोर्ट ड्यूटी कम कर स्मार्टफोन आदि खरीदने वाले लोगों की जेब पर बोझ हल्का कर सकती है. आइए इस जानते हैं कि टेक सेक्टर ने वित्त मंत्री से क्या मांग की थी और क्या सरकार लोगों को राहत देने पर विचार कर रही है.
इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग
ऐसे अनुमान हैं कि सरकार महंगाई से जूझ रही जनता के लिए इस बजट में कुछ प्रावधान कर सकती है. इनमें स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की कीमत कम करना भी शामिल हो सकता है. फोन निर्माता कंपनियों ने सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी. अगर सरकार इसे मानते हुए इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती करती है तो इसका सीधा फायदा लोगों को होगा और उन्हें नया फोन खरीदने के लिए पहले से कम रकम चुकानी होगी. माना जा रहा है कि आज सीतारमण इसका ऐलान कर सकती हैं.
अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी सस्ते होने की उम्मीद
बजट में स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर भी इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का ऐलान किया जा सकता है. फोन कंपनियों तरह इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने भी सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की है. अगर सरकार मांग मान लेती है तो ग्राहकों को स्मार्ट टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के लिए भी कम पैसे चुकाने होंगे. ऐसे में लोगों की नजरें आज वित्त मंत्री सीतारमण के बजट भाषण पर टिकी रहेंगी.
टेलीकॉम सेक्टर की भी ऐसी मांग
टेलीकॉम कंपनियों ने भी इंपोर्ट ड्यूटी और लाइसेंस फीस आदि कम करने की मांग की है. इनका कहना है कि अगर उनकी मांग मानी जाती है तो उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी. इस पैसे से वह इंफ्रास्ट्रक्चर पर अपना निवेश बढ़ा सकती है, जिससे ग्राहकों को बेहतर सर्विस मिल सकेगी.

FBI ने जारी की वॉर्निंग, अगर मेल या मैसेज में दिखें ये दो शब्द तो हो जाएं सावधान, स्कैमर्स कर सकते हैं बड़ा नुकसान

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -