BSNL Cheapest Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल देश में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए दो नए और सस्ते रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स को खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए उतारा गया है जो कम कीमत में बेहतर सेवाएं चाहते हैं. अब BSNL सिम यूजर्स को 215 रुपये और 628 रुपये के प्लान में फ्री कॉलिंग और डेटा जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
BSNL का 628 रुपये का प्लान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BSNL का 628 रुपये का प्लान लॉन्ग टर्म यूजर्स के लिए शानदार विकल्प है. इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. यह प्लान हर दिन 3GB हाई-स्पीड 4G डेटा ऑफर करता है, जिससे कुल 252GB डेटा का लाभ लिया जा सकता है. इसके साथ ही, इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और नेशनल रोमिंग की सुविधा भी दी जाती है. इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को Zing Music, Wow Entertainment, Lystn Podcast, और BSNL Tunes का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है.
215 रुपये का प्लान
BSNL का 215 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है, जिन्हें शॉर्ट टर्म के लिए किफायती रिचार्ज चाहिए. इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है, जिससे यूजर्स कुल 60GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान में भी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा दी गई है. यह प्लान कम बजट में शानदार सेवाएं प्रदान करता है.
Reliance Jio का 479 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का 479 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को 84 दिनों की वैधता मिलती है. इस वैधता के साथ यूज़र्स को 1000 एसएमएस, कुल मिलाकर 6 जीबी डेटा और डेला लीमिट खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड से डेटा की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में कई जियो ऐप्स जैसे- JioTV, JioCinema और JioCloud आदि की सुविधा भी मिलती है.
क्या आपको पता है SIM Card साइड से क्यों कटा होता है? ये होती है वजह
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News