अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा, 400 रुपये से भी कम में लंबी वैलिडिटी दे रहा BSNL का यह प्लान

Must Read

BSNL Recharge Plan: देश की इकलौती सरकारी टेलीकॉम कंपनी नए रिचार्ज प्लान लेकर आई है. इनमें कम कीमत में ग्राहकों को डेली डेटा, अनिलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसे बेनेफिट दिए जा रहे हैं. आज हम एक ऐसे प्लान की बात करने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 400 रुपये से भी कम है और इसमें लगभग 8 हफ्तों की वैलिडिटी के साथ डेटा और कॉलिंग जैसे फायदे मिल रहे हैं.
BSNL का 347 रुपये का प्लान
BSNL किफायती दामों में कई रिचार्ज प्लान पेश करती है. अब कंपनी 347 रुपये का नया प्लान लेकर आई है. इसमें ग्राहकों को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और 54 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. डेटा की डेली लिमिट पूरी होने के बाद 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है. यह प्लान कम कीमत पर लगभग दो महीने की वैलिडिटी के साथ डेटा और कॉलिंग का फायदा दे रहा है. 

Get more for less with BSNL’s ₹347 plan! Enjoy unlimited calls, 2GB high-speed data per day, 100 SMS daily, and a massive 54-day validity. Stay connected and powered up!Visit our website for recharge now – #StayConnected #BSNLPrepaid pic.twitter.com/oQWN8lCp2J
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 19, 2025

BSNL का 485 रुपये का रिचार्ज
अगर आपको और लंबी वैलिडिटी चाहिए तो 485 रुपये का पैक लिया जा सकता है. इसमें 80 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में ग्राहकों को देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS दिए जा रहे हैं. डेटा की बात करें तो 80 दिनों तक ग्राहकों को डेली 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इस तरह प्लान में कुल 160GB डेटा मिल रहा है. 
स्पेशल ऑफर में मिल रही एक्स्ट्रा वैलिडिटी
अगर आप बार-बार रिचार्ज के झंझट से फ्री होना चाहते हैं तो BSNL का सालभर की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान लिया जा सकता है. कंपनी स्पेशल ऑफर के तहत 1,499 रुपये के प्लान में 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है. पहले यह प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इसमें पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और कुल 24GB डेटा दिया जा रहा है.

Grok ने क्यों दी गालियां? मामले को लेकर कंपनी से बात कर रही है सरकार, पूछेगी कारण

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -