BSNL Recharge Plan: प्राइवेट कंपनियों के महंगे रिचार्ज से मोबाइल उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बढ़ गया है. इसके चलते बड़ी संख्या में लोग BSNL के साथ जुड़े थे. सरकारी टेलीकॉम कंपनी सस्ते रिचार्ज प्लान में छप्परफाड़ फायदे देती है. आज हम BSNL के एक ऐसे ही प्लान की बात करने जा रहे हैं, जिसकी डेली लागत 5 रुपये से भी कम है, लेकिन इसमें लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा समेत कई फायदे मिलते हैं. यह रिचार्ज कराने के बाद आपको सितंबर तक वैलिडिटी और कॉलिंग की चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी.
इस प्लान में मिल रही 6 महीने की वैलिडिटी
BSNL लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान पेश करती है. इनमें 150 दिनों से लेकर 425 दिनों तक की वैलिडिटी वाले प्लान शामिल हैं. आज हम 180 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की चर्चा कर रहे हैं. इस प्लान की कीमत 897 रुपये है. इस प्लान में BSNL पूरे छह महीने की वैलिडिटी के साथ देशभर में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS ऑफर कर रही है. इसके साथ ही प्लान में कुल 90GB डेटा दिया जा रहा है. यह लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स 40Kbps की स्पीड पर इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे. यह प्लान उन लोगों के बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, जो अपना BSNL कनेक्शन कॉलिंग के लिए ज्यादा यूज करते हैं.
वैलिडिटी के साथ इस प्लान में मिलेगा डेली डेटा
अगर आप BSNL का ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं, जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ डेली डेटा का बेनेफिट भी मिले तो 997 रुपये वाला रिचार्ज पैक लिया जा सकता है. इस प्लान की वैलिडिटी 160 दिन है. इस दौरान यूजर्स को अनलिमिडेट कॉलिंग, रोजाना 100 SMS के साथ-साथ डेली 2GB डेटा भी ऑफर किया जा रहा है. यह लिमिट पूरी होने के बाद कम स्पीड पर डेटा एक्सेस किया जा सकता है. यह प्लान लंबी वैलिडिटी, कॉलिंग और डेटा ऑफर कर रहा है.
होली के मौके पर चाहिए भारी डिस्काउंट? इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेस पर यहां चल रही सेल, जल्द उठाएं फायदा
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News