खुशखबरी! BSNL के ये ग्राहक फ्री में देख पाएंगे लाइव टीवी और OTT प्लेटफॉर्म

Must Read

सरकारी टेलीकॉम कंंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर ला रही है. अब कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे OTT प्लेटफॉर्म और टीवी चैनल देखने का बेनेफिट देने जा रही है. यह बेनेफिट कंपनी के फाइबर बेस्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा. इसके तहत उन्हें कनेक्शन के साथ बिना किसी लागत के इंट्रानेट टीवी सेवा दी जाएगी. जल्द ही यह सर्विस बिहार में शुरू होने वाली है. 
इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL के फाइबर टू द होम (FTTH) नेटवर्क का यूज करने वाले ग्राहक इस सेवा का फायदा उठा पाएंगे. उन्हें इंट्रानेट फाइबर लाइव टीवी की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. इसमें कंपनी OTT प्लेटफॉर्म और टीवी चैनल देखने की सुविधा देती है. सबसे पहले गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पटना और दरभंगा में यह सेवा शुरू होगी. धीरे-धीरे राज्य के अन्य जिलों में इसे शुरू कर दिया जाएगा. 
फ्री में देख पाएंगे OTT प्लेटफॉर्म
BSNL की इस सर्विस में ग्राहक बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए OTT और टीवी चैनल देख पाएंगे. इसमें नेटफ्लिक्स और डिज्नी हॉटस्टार आदि भी शामिल होंगे. इसके अलावा इस प्लान में उन्हें गेमिंग चैनल भी मिलेंगे. इस सुविधा का लाभ सिर्फ स्मार्ट टीवी पर उठाया जा सकेगा. इसमें यूजर को डेटा की भी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.
इन राज्यों में भी चल रहा है यह ऑफर
BSNL का यह ऑफर मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब आदि राज्यों के कई शहरों में पहले से चल रहा है. इस ऑफर की सबसे खास बात यह है कि FTTH के हर प्लान पर इसका बेनेफिट मिल रहा है. BSNL अभी इस सर्विस का ट्रायल कर रही है और यह देश में अपनी तरह की पहली सर्विस है. कंपनी का कहना है कि इसमें ग्राहकों को बिना किसी देरी या बफरिंग के लाइव स्ट्रीमिंग मिल रही है. यह पूरी तरह BSNL के नेटवर्क पर ऑपरेट करती है. 

इंतजार हुआ खत्म! आज लॉन्च होंगे OnePlus 13 और OnePlus 13R, जानिए संभावित फीचर्स और कीमत

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -