BSNL New Plan: BSNL अपने ग्राहकों के लिए लगातार किफायती प्लान्स लेकर आता है, जो लंबी वैधता और भरपूर सुविधाएं देते हैं. अगर आप ऐसा रिचार्ज ढूंढ रहे हैं जिससे आपका सिम पूरे 13 महीने तक चालू रहे और आपको बार-बार रिचार्ज कराने की ज़रूरत न पड़े तो BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस एक बार के रिचार्ज में कॉलिंग, डेटा, SMS और OTT जैसी ढेरों सुविधाएं दी जा रही हैं.
BSNL 2399 रुपये प्लान की पूरी डिटेल
इस प्लान में यूज़र्स को कुल 395 दिनों की वैधता दी जाती है. यानी एक बार रिचार्ज करने पर 13 महीने तक आपका सिम एक्टिव रहेगा और आपको दोबारा रिचार्ज कराने की चिंता नहीं रहेगी. इस प्लान में मिलने वाले फायदे कुछ इस तरह हैं.
अनलिमिटेड कॉलिंग: देश के किसी भी नेटवर्क पर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के फ्री कॉलिंग की सुविधा.
डेली डेटा: हर दिन 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा. इस हिसाब से पूरे प्लान में कुल 790GB डेटा का लाभ मिलता है.
डाटा खत्म होने के बाद: रोज़ की 2GB लिमिट पूरी होने के बाद भी इंटरनेट चलता रहेगा, हालांकि स्पीड घटकर 40kbps हो जाएगी.
SMS: हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जाती है.
OTT और लाइव टीवी: प्लान के साथ यूज़र्स को BSNL BiTV का एक्सेस भी मिलेगा जिसमें 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और चुनिंदा OTT ऐप्स का कंटेंट देखने को मिलेगा.
BSNL की 5G और 4G को लेकर बड़ी तैयारी
BSNL सिर्फ सस्ते प्लान ही नहीं, बल्कि अपनी टेक्नोलॉजी को भी लगातार बेहतर कर रहा है. कंपनी जल्द ही 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू करने जा रही है जिसके लिए उसने TCS (Tata Consultancy Services) के साथ साझेदारी की है. जून महीने में BSNL 5G टेस्टिंग की शुरुआत कर सकता है.
इसके साथ ही कंपनी अपने 4G नेटवर्क को मजबूत करने पर भी ज़ोर दे रही है. अभी तक देशभर में 84,000 से ज्यादा 4G टावर लगाए जा चुके हैं और BSNL का लक्ष्य है कि वह 1 लाख नए मोबाइल टावर स्थापित करे, जिससे नेटवर्क की गुणवत्ता में जबरदस्त सुधार हो.
Airtel का 3,999 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 365 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को कई फायदे एक साथ मिलते हैं. सबसे पहले डेटा, कॉलिंग और SMS की बात करते हैं. यह प्लान डेली 2.5GB डेटा और 100 SMS देता है. इसके साथ यूजर्स को फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जा रहा है. एयरटेल इस प्लान के साथ स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून्स और एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स सालभर के लिए मूवीज और स्पोर्ट्स का मजा ले सकेंगे. प्लान की खास बात यह है कि इसमें OTT सब्सक्रिप्शन के साथ डेली 2.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है, जिससे यूजर्स बिना किसी चिंता के कंटेट देखने का मजा ले पाएंगे.
फोन में एक की जगह दो माइक्रोफोन क्यों होते हैं? गारंटी है आपको नहीं पता होगी वजह
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News