Bihar के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को इस टेलीकॉम कंपनी की बड़ी सौगात! गांव-गांव पहुंचकर शुरू किए 2000 नए 4G टॉवर्स

Must Read

कंपनी ने बिहार में 2000 4G टॉवर्स को ऑन एयर कर दिया है. इसका मतलब है कि यहां के यूजर्स को बीएसएनएल के यूजर्स को हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलने वाली है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में करीब 200 ऐसे गांव थे जो मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी से दूर थे. अब बीएसएनएल ने ऐसे गांवों में भी अपनी 4G सर्विस को पहुंचा दिया है.बिहार के ये गांव रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर और जमुई जिले में फैले हुए हैं. इन जिलों के गांवों में कुल 74 मोबाइल टॉवर्स के जरिए 4G सर्विस पहुंचाई जा रही है.बीते काफी सालों में बिहार में मोबाइल यूजर्स को हमेशा नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या होती थी. लेकिन अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस समस्या से राहत दिलाई है.कंपनी ने हाल में देशभर में 10,000 4G साइट्स की स्थापना की है. इससे सरकारी टेलीकॉम कंपनी के करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है.बता दें कि इसी साल जुलाई के महीने में जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में इजाफा देखने को मिला था. इसके बाद लोग बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट कराते दिखे. अब अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए कंपनी ने देशभर में 4G नेटवर्क को स्टैबलिश करने रफ्तार बढ़ा दी है.
Published at : 22 Dec 2024 12:56 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -