सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने दिसंबर तिमाही में 262 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. बीते 17 सालों में यह पहली बार है, जब कंपनी ने किसी तिमाही में प्रॉफिट कमाया है. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइंट बताया है. उन्होंने सेवाओं के विस्तार, लागत कटौती और बढ़ते यूजर्स को इसके पीछे की वजह बताई है. आइए पूरी खबर जानते हैं.
14-18 प्रतिशत की वृद्धि
देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी को मोबिलिटी, फाइबर-टू-द-होम (FTTH) और लीज्ड लाइन सर्विस के मुनाफे में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 14-18 प्रतिशत रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली है. इसके अलावा यूजर्स की संख्या भी बढ़ रही है. पिछले साल जून में कंपनी के पास कुल 8.4 करोड़ यूजर्स थे, जो दिसंबर में बढ़कर 9 करोड़ हो गए. इसके अलावा कंपनी ने अपने खर्चों में भी कटौती की है. पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने इस साल अपनी लागत 1,800 करोड़ रुपये कम की है. इन सारी वजहों से 2007 के बाद यह पहली बार है, जब कंपनी ने तिमाही के आधार पर लाभ कमाया है.
4G और दूसरी सर्विस का दायरा बढ़ा रही है कंपनी
कंपनी अब नेशनल वाईफाई रोमिंग, मोबाइल यूजर्स के लिए फ्री BiTV, FTTH यूजर्स के लिए IFTV और माइनिंग के लिए देश की पहली 5G कनेक्टिविटी जैसी सेवाएं प्रदान कर रही है. इसके अलावा कंपनी की योजना इसी साल देशभर में 4G सर्विस रोलआउट करने की है. इसके लिए 1 लाख टावर में से 75,000 टावर लगा लिए गए हैं. सिंधिया ने बताया कि इस साल जून तक सभी टावर को ऑपरेशनल कर देने की योजना है. बता दें कि हाल ही में 4G सर्विस रोलआउट करने के लिए सरकार ने कंपनी के लिए 6,000 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है. इससे काम में तेजी आने की उम्मीद है.
पुराना Smartphone हो गया है Slow? टेंशन न लें, इन टिप्स से बन जाएगा सुपरफास्ट!
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News