Image Source : FILE
बीएसएनएल लाइव टीवी सर्विस
BSNL जल्द डायरेक्ट-टू-मोबाइल BiTV सर्विस लॉन्च करने वाला है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी इस सर्विस के जरिए यूजर्स को फ्री में 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल दिखाएगी। बीएसएनएल की यह सर्विस देश के DTH और केबल टीवी सर्विस प्रोवाइडर्स की नींद हराम कर सकती है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही फाइबर बेस्ड इंट्रानेट TV (IFTV) सर्विस लॉन्च की है। इसमें बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड यूजर्स 500 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी की यह नई सर्विस मोबाइल यूजर्स के लिए नया एक्सपीरियंस लेकर आएगी।
लॉन्च हुई BiTV सर्विस
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अपनी BiTV सर्विस की घोषणा की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने पोस्ट में बताया कि BSNL BiTV सर्विस से आपके टीवी देखने का एक्सपीरियंस बदलने वाला है। आप 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, मूवीज और वेब सीरीज अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। इस सर्विस को फिलहाल पुडुच्चेरी में लाइव कर दिया गया है। जल्द ही, पूरे भारत में यह सर्विस शुरू हो जाएगी। BSNL BiTV सर्विस के लिए यूजर्स को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। वो BSNL के सिम के साथ फ्री में डायरेक्ट-टू-मोबाइल BiTV सर्विस एक्सेस कर सकेंगे।
BSNL ने इस साल आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2024) में अपनी 7 नई सर्विस लॉन्च की थी, जिनमें IFTV के साथ-साथ डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस भी शामिल है। बीएसएनएल की यह डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सर्विस DTH यानी डायरेक्ट-टू-होम सर्विस प्रोवाइडर्स की टेंशन बढ़ाने वाली है। OTT के आने के बाद से DTH यूजर्स की संख्यां दिनों-दिन कम होती जा रही है। DTM के आने के बाद से यूजर्स अपने मोबाइल में ही लाइव टीवी चैनल देख सकेंगे।
BSNL IFTV कैसे करें यूज?
BSNL की IFTV सर्विस को एक्सेस करने के लिए कंपनी के Live TV ऐप को अपने एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी में डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप केवल Android स्मार्ट टीवी पर ही काम करता है। BSNL के इस Live TV सर्विस को कंपनी के कमर्शियल फाइबर-टू-द होम (FTTH) के साथ इंटिग्रेट किया गया है। इसके अलावा बीएसएनएल यूजर्स के लिए वीडियो ऑन डिमांड (VoD) सर्विस भी मिलेगी, जिसे कंपनी के ऐप में इंटिग्रेट किया जाएगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News