BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल देश में अपने नेटवर्क का विस्तार काफी तेजी से कर रही है. इसके साथ ही कंपनी यूजर्स के लिए नए-नए प्लान्स भी पेश कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है जो एक सालाना प्लान है. बता दें कि पिछले साल प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी जिसके बाद से ही कई यूजर्स अब बीएसएनएल की ओर मुड़ चुके हैं.
सस्ता और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान
BSNL ने 1999 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसने निजी टेलिकॉम कंपनियों को बड़ी चुनौती दी है. यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है जो सस्ते और लंबे समय तक चलने वाले रिचार्ज की तलाश में हैं. अगर आप इस प्लान को आज रिचार्ज करते हैं, तो आपको अगला रिचार्ज 2026 में करना पड़ेगा. यह प्लान न केवल बजट फ्रेंडली है बल्कि इसकी वैलिडिटी भी 365 दिनों से अधिक है.
प्लान के बेहतरीन फायदे
इस प्लान के तहत ग्राहक पूरे 365 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं. डेटा की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस प्लान में कुल 600GB डेटा मिलता है. जो ग्राहक अधिक डेटा उपयोग करते हैं, उनके लिए यह प्लान आदर्श है. इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा दी जाती है.
एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं खास
BSNL का यह प्लान सिर्फ कॉलिंग और डेटा तक सीमित नहीं है. इसमें ग्राहकों को 30 दिनों के लिए Eros Now और Lokdhun का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. ये बेनिफिट्स ग्राहकों को मनोरंजन का अतिरिक्त साधन प्रदान करते हैं.
क्यों BSNL बना ग्राहकों की पहली पसंद?
BSNL ने अपने किफायती और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स के जरिए जियो, एयरटेल और वीआई को कड़ी टक्कर दी है. जहां निजी कंपनियों ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं, वहीं BSNL ने अपने दाम स्थिर रखे हैं. इसके चलते बड़ी संख्या में ग्राहक BSNL की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. BSNL का 1999 रुपये वाला प्लान उन ग्राहकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो लंबी वैलिडिटी और कम कीमत पर बेहतरीन सेवाएं चाहते हैं.
Jio का सालाना प्लान
बता दें कि Reliance Jio का भी सालाना प्लान है जिसकी कीमत 3599 रुपये है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS के साथ डेली 2.5GB डेटा मिलता है. हालांकि ये BSNL प्लान के मुकाबले काफी महंगा जरूर है. इस प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cloud और Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है.
खरीदना है नया फोन तो इस हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं ये नए Smartphones!
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News