Image Source : FILE
बीएसएनएल 5जी सर्विस
Jio, Airtel, Vodafone Idea के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी 5G लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। बीएसएनएल की 5G सर्विस इस साल जून से शुरू हो सकती है। पिछले दिनों केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात की जानकारी दी है। वहीं, बीएसएनएल के सीएमडी रॉबर्ट जे रवि ने भी 5G सर्विस को लेकर बड़ी जानकारी दी है। सीएमडी ने बताया कि बीएसएनएल की 5जी सर्विस सबसे पहले किन शहरों में शुरू की जाएगी।
इन शहरों में सबसे पहले होगा लॉन्च
सरकारी टेलीकॉम कंपनी के सीएमडी ने कंफर्म किया है कि BSNL 5G सर्विस को आने वाले कुछ महीनों में चुनिंदा शहरों में लॉन्च की जाएगी। ET टेलीकॉम के कार्यक्रम में सीएमडी रॉबर्ट जे रवि ने बताया, ‘हम 5G नेटवर्क को नेटवर्क-एज-ए-सर्विस (NaaS) के आधार पर दिल्ली में शुरू करने जा रहे हैं। इसे हम फास्ट ट्रैक करने जा रहे है। इसके अलावा हम कुछ और शहरों में अगले कुछ महीनों में 5G को जल्द से जल्द रोल आउट करेंगे। यह हमारा लक्ष्य है।’
बता दें पिछले साल बीएसएनएल ने दिल्ली में 5G सर्विस को एक पायलट प्रोग्राम के तहत टेस्ट करने का काम किया था। इसके लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने स्वदेशी वेंडर्स के साथ साझेदारी की है। बीएसएनएल की 5जी सर्विस को मुंबई बेस्ड टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) मिलकर रोल आउट करेंगे। C-DoT इस समय बीएसएनएल के 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का काम कर रहा है।
निजी कंपनियों को टक्कर
सीएमडी रॉबर्ट जे रवि ने बताया कि 5जी टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के साथ-साथ सोसाइटी और नागरिकों को भविष्य में मदद करने वाली है। खास तौर पर इसका फायदा ग्रामीण क्षेत्रों में होगा। 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कनेक्टिविटी के मामले में टक्कर दे सकती है। सरकार ने बीएसएनएल को रिवाइव करने के लिए पिछले साल के बजट में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट आवंटित किया था।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News