Image Source : फाइल फोटो
BSNL के लाखों करोड़ों यूजर्स के लिए आई गुड न्यूज।
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएस अपने यूजर्स को सहूलियत देने के लिए कई तरह के काम कर रही है। एक तरफ कंपनी अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में नए-नए रिचार्ज प्लान्स को जोड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी अपने नेटवर्क पर भी तेजी से सुधार कर रही है। कंपनी 4G नेटवर्क पर तो काम कर ही रही है लेकिन अब 5G को लेकर भी बड़ा अपडेट आ गया है।
अगर आप भी अपने फोन में बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या से परेशान है तो अब आपकी परेशानी खत्म होने वाली है। दरअसल कंपनी बहुत जल्द 5G नेटवर्क की शुरुआत कर सकती है। BSNL के 5G के क्षेत्र में कदम रखते ही लाखों करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। आइए आपको BSNL 5G की लेटेस्ट अपडेट के बारे में डिटेल से बताते हैं।
5G में जल्द शुरू होगा ट्रांजिशन
दरअसल हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक न्यूद वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी इस साल जून के महीने तक 4G से 5G में ट्रांजिशन शुरू कर देगी। BSNL मई-जून के महीने तक अपने 4G टॉवर्स के इंस्टालेशन के काम को पूरा कर लेगी और इसके बाद तेज रफ्तार से 5G सर्विस के लिए काम शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि इस समय देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने यूजर्स के लिए 5G सर्विस को शुरू कर दिया है। हालांकि अभी सरकारी कंपनी इसमें सबसे पीछे है। लेकिन, अब केंद्रीय मंत्री की तरफ से शेयर की गई बातों के बाद बीएसएनएल यूजर्स को बड़ी राहत मिली है।
पूरा होने वाला है 4G का काम
आपको बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने 4G सर्विस के लिए 1 लाख टॉवर्स के इंस्टालेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी ने अभी तक करीब 89000 टॉवर्स को इंस्टाल कर लिया है। आने वाले कुछ दिनों में बाकी के टॉवर्स के इंस्टालेशन का भी काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद कंपनी जल्द से जल्द 5G कनेक्टिविटी का भी काम शुरू कर देगी। आपको बता दें कि बीएसएनएल अपने 4G टॉवर्स को इस तरह से डिजाइन किया है जिससे आसानी से 5G के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
BSNL 5G कनेक्टिविटी के लिए कंपनी को कुछ एडिशनल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड की जरूरत पड़ेगी, हालांकि यह उतना पेचीदा काम नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चीन, फिनलैंड, स्विडन और दक्षिण कोरिया के बाद भारत दुनिया का पांचवा देश है जिसने खुद के दम पर 4G टेक्नोलॉजी को डेवलप किया है। केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्रॉड को रोकने के लिए संचार साथी पोर्टल पर करीब 1.75 करोड़ फर्जी मोबाइल नंबर्स को बैन किया जा चुका है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News