BSNL के 84 दिन वाला सस्ते प्लान ने उड़ाई निजी कंपनियों की नींद, डेली मिलेगा 3GB डेटा

Must Read

Image Source : FILE
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL ने एक बार फिर से निजी टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने 84 दिनों का सबसे सस्ता प्लान पेश किया है, जिसमें डेली 3GB डेटा मिलेगा। साथ ही, अनलमिटेड कॉलिंग समेत कई और बेनिफिट्स यूजर्स को मिलेंगे। भारत संचार निगम लिमिटेड पिछले कुछ समय से लगातार सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रहा है। ये प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले सस्ते और ज्यादा बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

BSNL का 84 दिन वाला प्लान

BSNL का 84 दिन वाला यह सस्ता रिचार्ज प्लान 599 रुपये में आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा का लाभ दिया जाएगा। इस तरह से यूजर्स को कुल 252GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा।

भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए पूरे भारत में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है। इनमें से 80 हजार से ज्यादा मोबाइल टावर लगा दिए गए हैं। आने वाले दिनों में यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने लगेगी।

मदर्स डे ऑफर

BSNL इस समय अपने 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को मदर्स डे ऑफर दे रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड के यूजर्स को 3 रिचार्ज प्लान सस्ते में मिल रहे हैं। वहीं, दो रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी। BSNL का यह ऑफर 7 मई से लेकर 14 मई के बीच चलेगा।

इस ऑफर के तहत यूजर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और सेल्फ केयर ऐप से 2399, 997 और 599 रुपये वाला रिचार्ज कराते हैं तो 5% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी को 1,499 रुपये वाले प्लान में 336 दिन के बजाय 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं, 1,999 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों के बजाय 380 दिनों तक की वैलिडिटी मिलेगी।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -