Image Source : FILE
बीएसएनएल
BSNL कल यानी 15 जनवरी से अपनी खास सर्विस बंद करने जा रही है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 4G नेटवर्क एक्सपेंशन को लेकर यह बड़ा फैसला किया है। इस सर्विस के बंद होने का असर बीएसएनएल के लाखों यूजर्स पर पड़ने वाला है। बता दें इस साल जून में सरकारी टेलीकॉम कंपनी पैन इंडिया लेवल पर अपनी 4G सर्विस को लॉन्च करने वाली है। बीएसएनएल की 4G सर्विस लॉन्च होने के बाद देश के करोड़ों यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने लगेगी।
15 जनवरी है डेडलाइन
BSNL ने बिहार टेलीकॉम सर्किल में अपनी 3G सर्विस को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। इसके लिए कल यानी 15 जनवरी तक की डेडलाइन दी गई है। बीएसएनल ने बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में 4G सर्विस अपग्रेड पूरा कर लिया है। कंपनी ने पहले फेज में मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया और मुंगेर में 3G सर्विस बंद किया था। अब पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में 3G सर्विस बंद की जाएगी।
4G में सिम करें अपग्रेड
3G सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स पर इसका असर पड़ने वाला है। सर्विस बंद होने के बाद उन्हें डेटा यूज करने में दिक्कत आ सकती है। इसके लिए यूजर्स को अपने सिम कार्ड को 4G में अपग्रेड करना होगा। BSNL फ्री में यूजर्स का सिम कार्ड 4G/5G में अपग्रेड कर रही है। इसके लिए यूजर्स को बीएसएनएल के नजदीकी टेलीफोन एक्सचेंज या ग्राहक सेवा केन्द्र पर जाना होगा। जरूरी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 4G सिम कार्ड मिल जाएगा।
फेजवाइज बंद हो रहा 3G
बिहार के अलावा BSNL देश के अन्य टेलीकॉम सर्किल में 3G सर्विस को फेज आउट कर रही है। इसकी जगह 4G नेटवर्क को डिप्लॉय किया जा रहा है। BSNL की 4G सर्विस शुरू होने के बाद यूजर्स को 2G/3G के मुकाबले बेहतर कनेक्टिविटी और इंटरनेट स्पीड मिलेली। पिछले साल जुलाई में निजी कंपनियों के प्लान महंगा करने के बाद से लाखों यूजर्स ने BSNL में अपना नंबर पोर्ट कराया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क अपग्रेड होने के बाद यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने लगेगी, जिसका असर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों पर भी पड़ेगा। महंगे प्लान की वजह से यूजर्स BSNL में स्विच कर सकते हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News